अमरावतीमुख्य समाचार

आदिवासी आश्रमशाला की 34 छात्राओं को विषबाधा

अचलपुर के उपजिला अस्पताल में कराया गया भरती

* कारंजा बहिरम गांव की घटना
परतवाडा/दि.17- यहां से पास ही कारंजा बहिरम गांव स्थित पंचशील आदिवासी आश्रमशाला में रहनेवाली 34 छात्राओं को शुक्रवार की शाम विषबाधा हुई. जिसके चलते उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भरती कराया गया. जिसमें से एक छात्रा को अमरावती रेफर किया गया तथा चार छात्राओं को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज दिया गया. वहीं 30 छात्राओं का अचलपुर के उपजिला अस्पताल में इलाज जारी है. इन सभी छात्राओं की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. हालांकि यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि, इन छात्राओं को विषबाधा कैसे हुई थी.
जानकारी के मुताबिक कारंजा बहिरम गांव स्थित पंचशील आदिवासी आश्रमशाला में 1 ली से 12 वीं तक की कक्षाओं के कुल 597 छात्र-छात्राएं रहते है और इन सभी ने शुक्रवार की शाम का भोजन एक साथ किया था. जिसके बाद छात्रोें को किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई. लेकिन भोजन करने के बाद 34 छात्राओं को अचानक ही सिरदर्द, पेटदर्द, उलटी व जुलाब की तकलीफ होने लगी. जिसके चलते आश्रमशाला के शिक्षकों ने इन सभी छात्राओं को तुरंत ही अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भरती करवाया. जहां पर इन छात्राओं के इलाज हेतु एक स्वतंत्र वॉर्ड की व्यवस्था उपलब्ध करायी गई थी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है कि, आखिर आश्रमशाला में रहनेवाले 597 छात्र-छात्राओं में से केवल इन 34 छात्राओं को ही विषबाधा कैसे हुई.

Related Articles

Back to top button