अमरावती/दि.15 – राज्य परिवहन निगम एसटी के अमरावती डिपो को बसों की बडी कमी महसूस हो रही है. निगम की और 34 बसे कबाड हो रही है. मार्च में इन बसों को हटा दिया जाएगा. जिससे रोजाना हजारों यात्रियों को लाने-लेजाने वाली केवल 316 बसें जिले में शेष है. एसटी अधिकारियों ने बताया कि, गत कुछ वर्षों में लगभग डेढ सौ बसें कबाड हो चुकी है. जबकि डेढ वर्ष में केवल 20 नई बसें अमरावती जिले को प्राप्त हुई है.
* 1872 फेरियां, 85 हजार यात्री
अमरावती डिपो में 271 नई बसों की मांग एसटी निगम से की गई है. यात्रियों को कबाड हो चली बसों से सफर करना पड रहा है. जबकि एसटी के रोजाना 85 हजार से अधिक यात्री अमरावती जिले में है. प्रवासी फेरियों की संख्या 1872 तक जा पहुंची है. ऐसे में नई बसों की नितांत आवश्यकता बतायी जा रही. अधिकारियों ने पहले दिसंबर तक नई बसेस आने का वादा किया था. अब नववर्ष में बसेस मिलने की संभावना बतायी जा रही है.
* लंबी दूरी की बसेस कम
पुणे और संभाजी नगर, नाशिक के अमरावती में रोज के हजारों यात्री रहने पर भी एसटी निगम लंबी दूरी की फेरियां नहीं कर पा रहा है. इसके पीछे भी एसटी बसों की कमी बडी वजह से बतायी जा रही. लाख किमी से कम सफर करने वाली बसेस को लंबी दूरी की फेरियों पर उपयोग में लाया जाता है. ऐसे में अमरावती के लोगों को एसटी की बजाय निजी बसों की शरण लेनी पडती है. निजी बसों के बढते हादसे लोगों की चिंता बढा देते हैं.