अमरावती /दि. 27– शिक्षा अधिकार अधिनियम यानी आरटीई अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 यानी 25 फीसद आरक्षित सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. जिसके तहत गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 34 सीटें बढा दी गई है. परंतु जहां एक ओर इस प्रक्रिया के तहत प्रवेश हेतु सीटें बढी है, वहीं दूसरी ओर जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष इस प्रवेश प्रक्रिया के तहत पंजीकृत शालाओं की संख्या घटी है. इस वर्ष जिले के 225 शालाओं ने आरटीई प्रवेश हेतु पंजीयन कराया है. इन शालाओं में निशुल्क आरटीई प्रवेश हेतु 2430 सीटें उपलब्ध है. विगत 14 जनवरी से विद्यार्थियों का प्रवेश हेतु पंजीयन शुरु हो गया है और आरटीई प्रवेश हेतु 27 जनवरी की अंतिम तिथी तय की गई है.
बता दें कि, आरटीई अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया में वंचित व आर्थिक रुप से दुर्बल घटकों के विद्यार्थियों को निजी शालाओं में 25 फीसद आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. जिसके अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु 18 दिसंबर से शालाओं के पंजीयन की प्रक्रिया शुरु की गई. जिसके लिए 31 दिसंबर की अंतिम तिथी तय की गई थी. परंतु शालाओं का अपेक्षित पंजीयन नहीं होने के चलते इसे 4 जनवरी तक समयावृद्धि दी गई. इस समय के दौरान जिलेभर की 225 शालाओं में करीब 2 हजार 730 सीटें उपलब्ध हुई. वहीं विगत शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में जिले की 232 निजी शालाओं में 2396 सीटें उपलब्ध थी. जिसके चलते जहां गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में आरटीई प्रवेश हेतु 7 शालाएं कम हुई हैं. वहीं 34 सीटें बढी है.
* क्या कहते है आंकडे
गत वर्ष शालाओं की संख्या – 236
गत वर्ष प्रवेशित सीटें – 2396
इस वर्ष शालाओं की संख्या – 225
इस वर्ष प्रवेशित सीटें – 2430
* आयकर भरनेवालों के आवेदन होंगे खारिज
25 फीसद निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत आयकर भरनेवाले पालकों के पाल्यों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, ऐसी जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट की गई है. साथ ही आवेदन में कोई भी जानकारी गलत या झूठी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.
* कौनसे दस्तावेज होंगे जरुरी
जन्म दाखला, आधार कार्ड, पिता का आय प्रमाणपत्र, किराए से रहने पर किराया करार जैसे दस्तावेज के साथ आवेदन किया जा सकता है.
* गत वर्ष रिक्त रह गई थी 236 सीटें
जिले में गत वर्ष आरटीई प्रवेश हेतु 236 शालाओं में 2396 सीटें थी. जिसमें से प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण पश्चात 236 सीटें रिक्त रह गई.
* तहसीलनिहाय आंकडे
तहसील शाला सीटें
अचलपुर 16 188
अमरावती 22 295
मनपा क्षेत्र 59 664
अंजनगांव सुर्जी 20 123
भातकुली 08 57
चांदुर बाजार 16 187
चांदुर रेलवे 05 58
चिखलदरा 01 06
दर्यापुर 17 169
धामणगांव रेलवे 10 89
धारणी 02 49
मोर्शी 16 154
नांदगांव खंडेश्वर 06 65
तिवसा 10 83
वरुड 10 245