अमरावती

340 छात्रों ने दी नवोदय की परीक्षा

कक्षा 9 वीं की सात सीटों के प्रवेश हेतु

अमरावती / प्रतिनिधि दि.25 – केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिनस्थ जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 वीं की 7 सीटों की प्रवेश के लिए तकरीबन 340 छात्रों ने बुधवार को परीक्षा दी. शहर के तीन केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. कोरोना नियमों का पालन करते हुए परीक्षा का नियोजन किया गया.
यहां के मणिबाई गुजराती हाईस्कूल, जिला परिषद गर्ल्स हाईस्कुल और जवाहर नवोदय विद्यालय के तीन केंद्रों पर 340 छात्रों ने 9 वीं प्रवेश के लिए परीक्षा दी. इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रिका दिल्ली के सीबीएसई केंद्र से पहुंची थी. परीक्षा पंजीयन और पहचान पत्र भी ऑनलाईन प्राप्त हुए थे. सुबह 11 से दोपहर 1.45 बजे तक ढाई घंटे परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था. कक्षा 9 वीं की 7 सीटों के लिए अमरावती जिले के 682 छात्रों ने पंजीयन कराया था. उनमें से 340 छात्रों ने परीक्षा दी. गणित, विज्ञान, इंग्लिश विषय पर आधारित यह परीक्षा ली गयी. सामाजिक शास्त्र, भाषा विषय पर सवाल पूछे गये. कक्षा 6 वीं की 80 सीटों के प्रवेश के लिए 10 अप्रैल को परीक्षा ली जायेगी. जिसके तहत मानव संसाधन विभाग की ओर से गाईडलाईन प्राप्त होगी. जवाहर नवोदय विद्यालय में 156, मणिबाई गुजराती हाईस्कुल में 95 व जिला परिषद गर्ल्स हाईस्कुल में 89 छात्रों ने परीक्षा दी.

Related Articles

Back to top button