* फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.23– विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने अवैध देशी शराब के अड्डों को ध्वस्त करना शुरु किया है. फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत वडाली पुल, सुदर्शन नगर में संदिग्ध महिला के यहां कार्रवाई की गई. उसी प्रकार आरोपी दारासिंग टाक और आरोपी बादशाहसिंह टाक के ठिकानों पर भी पुलिस ने दबिश दी और लगभग 1.36 लाख रुपए का फायबर ड्रमों में भरा हुआ खराब मोहा और अन्य सामग्री जब्त कर नष्ट की.
लगभग 3400 लीटर खराब मोहा जब्त कर नष्ट करने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, 1 लाख 36 हजार का मुद्देमाल नष्ट किया गया. तीन अपराध दर्ज किए गए. यह कार्रवाई डीसीपी सागर पाटिल, एसीपी कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नीलेश करे, नीलेश गावंडे, सहा. पुलिस निरीक्षक रवींद्र सहारे, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल महाजन, मपोउपनि अविदया शिरसाठ, पुलिस हवालदार योगेश श्रीवास, सुभाष पाटिल, रज्जाक शेकुवाले, पुलिस सिपाही अनिरुद्ध भिमकर, रोशन वराडे, सतीश वराडे, सतीश पराले, जयेश परीवाले, मपोशि प्रीती माने, आशा धुले, शालु पवार, चालक अमोल राठोड, रामभाउ चांगोले, उमेश चुलपार, आरसीपी पथक क्र. 2 प्रमुख श्याम यादव इस पथक ने कार्रवाई की.