* ग्रामीण क्षेत्र में बढती वाहनों की चोरी की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द
अमरावती/दि. 15 – इस वर्ष 1 जनवरी से 12 अक्तूबर यानी 286 दिनों की कालावधि में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 3412 एफआईआर दर्ज हुई है. गत वर्ष इसी कालावधि में दर्ज एफआईआर की संख्या 3531 थी. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दर्ज एफआईआर में 119 मामले कम हुए है.
इस वर्ष दर्ज हुए कुल 3412 एफआईआर पर नजर डाले तो जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हर दिन औसतन 11 एफआईआर दर्ज हुई है. इसी कालावधि में कुल 16964 एनसी (अदखलपात्र प्रकरण) दर्ज हुए है. ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई के कारण इस वर्ष क्राईम रेट कम हुआ है. इस तुलना में डिटेक्शन बढा है. इसमें हत्या जैसी संगीन घटनाओं में गिरावट आई है और चोरी की घटनाओं पर भी रोक लगी है. लेकिन वाहन चोरी और मारपीट व हमले की घटनाओं में हुई बढोतरी ग्रामीण क्षेत्र के 31 थाना क्षेत्र सहित अपराध शाखा के लिए सिरदर्द हो रही है. नागरिकों को शिकायत के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कर दिए जाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने दी.
* 167 युवक-युवती अगवा
1 जनवरी से 12 अक्तूबर 2024 तक जिले से 167 नाबालिग युवक-युवतियों को अगवा किया गया. इसमें अपहरण के मामले दर्ज किए गए है. गत वर्ष इस तरह के प्रकरणों की संख्या 140 थी. इसी तरह धोखाधडी/जालसाजी के कुल 74 मामले दर्ज हुए है. गत वर्ष यह संख्या 55 थी.
* मारपीट के 1102 प्रकरण
1 जनवरी से 12 अक्तूबर 2024 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 31 थाना क्षेत्र में मारपीट के कुल 1102 मामले दर्ज हुए है. जबकि गत वर्ष यह संख्या 1098 थी. इस बार सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के 34 मामले उजागर हुए. गत वर्ष यह संख्या 38 थी. इसी तरह इस वर्ष आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने के 10 मामले उजागर हुए. गत वर्ष अब तक यह संख्या 15 थी.
* ऐसे घटित हुए प्रकरण
घटना 2024 2023
हत्या 21 42
हत्या का प्रयास 55 30
डकैंती 07 02
लूटपाट 17 16
सेंधमारी 116 110
वाहन चोरी 173 157
चोरी 607 727
दुष्कर्म 100 84
विनयभंग 233 225