अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ में 34265 टीबी मरीज

ताजा सर्वेक्षण के आंकड़े

* प्रदेश में 210778 नए रुग्ण
अमरावती/दि.15- प्रदेश में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम समिति द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 210778 नए टीबी मरीज मिले हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा 28 प्रतिशत रुग्ण मुंबई और उप नगर के होने का धक्कादायक खुलासा हुआ है. विदर्भ में 34265 नए ुरुग्ण मिले. जिनमें तपेदिक के लक्षण है. विभागीय स्वास्थ्य संचालक द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में बताया गया कि मुंबई में 59521 मरीज टीबी ग्रस्त पाये गए हैं.
* महीनों चलता उपचार
टीबी नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सभी जिला और मनपा को सर्वेक्षण का काम दिया गया था. 35 जिलों और 23 मनपा क्षेत्र में सर्वे किया गया. जिसमें लाखों की संख्या में मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य महकमा देखा जाए तो चिंतित है. तपेदिक का उपचार कई माह तक चलता है. सरकारी टीबी अस्पताल में दवा और उपचार निःशुल्क रहता है. उसी प्रकार मरीज को 500 रुपए पोषण आहार हेतु दिये जाते हैं. उसी प्रकार अब उसका इलाज अधबीच में नहीं छोड़ा जाता. इसकी पूरी रिपोर्ट रहती है. क्षयरोग विभाग के सहायक संचालक डॉ. अडकेकर ने दावा किया कि टीबी से ठीक हुए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
* महानगरों में बढ़ते मरीज
मुंबई और आसपास करीब 60 हजार टीबी मरीज पाए जाने के विषय में जानकारों का कहना है कि महानगरों में भी लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं. खान पान में अनियमितता इसका प्रमुख कारण है. विदर्भ में 34265, मराठवाड़ा में 22061, कोंकण में 38705, उत्तर महाराष्ट्र में 23713, पश्चिम महाराष्ट्र में 32513 मरीज पाए गए.

Related Articles

Back to top button