विदर्भ में 3433 मरीजों के साथ ही 27 मृत्यु की नोंद
दिनभर में 3219 मरीजों ने की कोरोना पर मात
नागपुर प्रतिनिधि/ दि.८ – विदर्भ में लगातार 6 दिनों से हर रोज 3 हजार से ज्यादा कोविड पॉजिटीव मरीजों की नोद की जा रही है. रविवार (7 मार्च) को विदर्भ में नये सिरे से 3 हजार 433 मरीजों की नोंद की गई तथा 27 मरीजों की मौत हुई है. दिनभर में 3 हजार 219 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें रोगमुक्त घोषित कर छुट्टी दी गई. विदर्भ में अब तक कुल 3 लाख 43 हजार 19 पॉजिटीव मरीजों की नोंद की गई है. इनमें से 3 लाख 4 हजार 644 मरीज रोगमुक्त हुए है. अब तक 7 हजार 524 मरीजों की कोरोना से मौत होने से फिलहाल 30 हजार 846 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरु है. जिसमें नागपुर में 10 हजार 850, बुलढाणा 2 हजार 669, अकोला 4 हजार 779, अमरावती 6 हजार 663, यवतमाल 1 हजार 937, चंद्रपुर 632, भंडारा 361, वर्धा 1 हजार 122, वाशिम 1 हजार 497, गोंदिया 160 तथा गडचिरोली जिले में 176 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरु है.
-
रविवार 7 मार्च 2021
जिला मरीज वृध्दि मृत्यु
नागपुर 1271 7
अमरावती 446 7
यवतमाल 301 3
चंद्रपुर 86 0
वर्धा 199 5
भंडारा 38 0
गोंदिया 15 0
गडचिरोली 29 0
बुलढाणा 379 2
अकोला 427 2
वाशिम 242 1
कुल 3433 27