अमरावतीमहाराष्ट्र

344 लोगों का मुंह खुलना बंद

दांतों में तंबाखू ठूंसना भारी पडा

* जबडा हुआ जाम
* सुपर स्पेशालिटी में कैंसर की सर्जरी सुविधा
अमरावती/दि.9– तंबाखू, गुटखा, सिगरेट जैसे पदार्थों के सेवन से मुंह का कैंसर होने के मामले दिनोंदिन बढ रहे है. जिले में 11 माह में देखा गया कि, दांतों में तंबाखू फंसाने की लत से 344 लोगों का मुंह खुलना बंद हो गया है. उसी प्रकार 6 लोगों को मुख कैंसर की बाधा हुई है. हालांकि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में अब कैंसर के ऑपरेशन भी उपलब्ध है. फिर भी चिकित्सक और जानकार लोगों से तंबाखू की लत छोडने का आवाहन कर रहे है. उनका दावा है कि, देश में लगभग 28 प्रतिशत लोग तंबाखू का सेवन कर रहे हैं. जिससे दिनोंदिन कैंसर मरीजों की संख्या बढ रही है. कई प्रकार की अन्य बीमारियां भी तंबाखू सेवन के कारण बढने का दावा डॉ. महेश साबले ने किया. उन्होंने बताया कि, सिगरेट पीने से हृदय और धमनियों का कार्य प्रभावित होता है. अन्य बीमारियां होने की आशंका बढ जाती है.

* 10 प्रतिशत आबादी कर रही धूम्रपान
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार करने वाले डॉक्टर्स बताते है कि, देश में 10 प्रतिशत लोग सिगरेट, बीडी पी रहे है. जिससे मुख कैंसर के साथ कर्करोग के अन्य प्रकार बढ रहे है. 15 वर्ष से अधिक आयु के मिलाकर लगभग 29 प्रतिशत लोग तंबाखू का किसी न किसी रुप में सेवन कर रहे है. जबकि इसी से कर्करोग के साथ फेफडे की बीमारियां बढ रही है. उसमें भी तंबाखू और धूम्रपान का शरीर के प्रत्येक अवयव पर बुरा असर होता है. कई बीमारियां होने की आशंका है.

* क्या कहते हैं चिकित्सक
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अरोरा ने बताया कि, तंबाखू से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्परिणाम रोकने के लिए राष्ट्रीय तंबाख्ाू नियंत्रण कार्यक्रम सरकार लागू करती है. उन्होंने यह भी कहा कि, तंबाखू की अन्य बीमारियों की तकलीफ और आशंका बढ जाती है. इसलिए तंबाखू के सेवन से बचना ही चाहिए. फिर वह किसी भी रुप में क्यों न हो.

* जिला अस्पताल कर रहा जागृति
जिला अस्पताल के तंबाखू नियंत्रण विभाग द्वारा संपूर्ण वर्ष जनजागृति की जाती है. डेंटल चिकित्सा विभाग भी इस प्रकार की जागरुकता करते हुए लोगों को दांतों में तंबाखू फंसाने से होने वाले भयंकर रोग व मुंह बंद हो जाने के बारे में बता रहे हैं. कई लोग उनकी बात सुनते हैं, कई लोग नजरअंदाज कर देते हैं.

Back to top button