अमरावती

जिप की तिजोरी में 351.27 करोड की निधी

बीते आर्थिक वर्ष का सरकार से मिला अनुदान

अमरावती/दि.6– आर्थिक वर्ष 2021-22 के लिए स्थानीय जिला परिषद के 12 विभागों हेतु मार्च एंडिंगवाले दिन राज्य सरकार द्वारा 351 करोड 27 लाख 43 हजार 273 रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया गया और यह रकम जिला परिषद की तिजोरी में जमा हो गई.
बता दें कि, जिला परिषद के 12 विभागोें को राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष विविध लेखाशीर्ष निहाय अनुदान उपलब्ध कराया जाता है. जिसके अनुसार इस वर्ष 31 मार्च की देर रात तक जिला परिषद के 12 विभागों को विविध लेखाशीर्ष निहाय 351 करोड 27 लाख 43 हजार 273 रूपयों की निधी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई है. जिसमें से सर्वाधिक 117 करोड 54 लाख 2 हजार 375 रूपये की निधी पंचायत विभाग को प्राप्त हुई है. वहीं जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग को सबसे कम 8 लाख रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा अन्य 10 विभागों को भी कम-अधिक प्रमाण में अनुदान की राशि उपलब्ध कराई गई है.
आर्थिक वर्ष 2021-22 के आखरी दिन जिप सीईओ अविश्यांत पंडा, कैफो चंद्रशेखर खंडारे, डेप्युटी सीईओ कैलास घोडके व तुकाराम टेकाडे, कार्यकारी अभियंता राजेंद्र सावलकर, सुनील जाधव, डॉ. पुरूषोत्तम सोलंके तथा डीएचओ डॉ. दिलीप रणमले देर रात तक जिला परिषद कार्यालय में उपस्थित थे और आर्थिक वर्ष के अंतिम दिन आय-व्यय का हिसाब-किताब लगाने के साथ-साथ सरकार से मिलनेवाले अनुदान पर भी नजर रखी जा रही थी.

* विभागनिहाय उपलब्ध अनुदान (आंकडे रूपये में)
पशुसंवर्धन – 7 करोड 3 लाख 90 हजार
समाजकल्याण – 29 करोड 88 लाख 66 हजार 886
स्वास्थ्य – 27 करोड 75 लाख 87 हजार 812
निर्माण – 89 करोड 77 लाख 27 हजार 24
महिला व बालकल्याण – 24 करोड 42 लाख 84 हजार 560
कृषि – 14 करोड
शिक्षा – 32 करोड 10 लाख 87 हजार 671
लघुसिंचन – 6 करोड 52 लाख 79 हजार
ग्रामीण जलापूर्ति – 1 करोड 85 लाख 83 हजार 955
पंचायत – 117 करोड 54 लाख 2 हजार 375
मग्रारोगायो – 27 लाख 35 हजार
जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग – 8 लाख

Related Articles

Back to top button