अमरावती

35 मवेशियों का झूंड पकडा

पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया

चांगापुर रेलवे लाइन के पास की कार्रवाई
अमरावती/ दि.17- राज्य में गौवंश तस्करी और कत्ल तथा मांस बिक्री पर पाबंदी होने के बाद भी अमरावती, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में धडल्ले से गौवंश का कत्ल शुरु है. ऐसी ही एक घटना चांगापुर फाटा परिसर में उजागर हुई. रेलवे लाइन के पास पुलिस ने छापा मारकर करीब 35 मवेशियों को जीवनदान दिया. पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को अपने कब्जे में लिया है.
गौवंश संरक्षण व संवर्धन के लिए काम करने वाले संगठना के पदाधिकारियों ने गाडगे नगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. चांगापुर परिसर में किसी की नजर न पडे, इस वजह से रेलवे पटरी के किनारे से हकेलते हुए तीन लोग नागपुरी गेट परिसर की ओर ले जा रहे थे. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गाय, बैल, बछडों का समावेश रहने वाले झूंड को रोका. वे मवेशी अवैध तरिके से कत्ल के लिए ले जा रहे थे, ऐसा पकडे गए व्यक्तियों ने बताया, ऐसी जानकारी गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने दी. पुलिस ने पकडे मवेशियों में से कुछ मवेशी घायल अवस्था में भी दिखाई दिये. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से मवेशियों को गौरक्षणसंस्था में सुरक्षित पहुंचाया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button