अमरावती

सामूहिक मेहंदी कार्यक्रम में 35 सखियों ने लिया लाभ

करवा चौथ पर अग्रवाल सखी मंच का अनोखा उपक्रम

अमरावती/दि.1– हिंदी भाषिक महिलाओं में करवा चौथ का व्रत का विशेष महत्व होता है. अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस व्रत के दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखकर रात के समय चांद के दर्शन कर पति के हाथ से व्रत का पारण करती हैं. इस व्रत की महिमा के साथ महिलाओं को सजने-संवरने का मौका मिले, इस उद्देश्य से अग्रवाल सखी मंच की ओर से समाज की महिलाओं के लिए सामूहिक मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका 35 सखियों ने लाभ लेते हुए अपने हाथों पर पति के नाम की मेहंदी रचवाई.

स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार की दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक अग्रवाल सखी मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. अपने हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी निकाली. इस समय मंडल की अध्यक्षा रुचि ककरानिया, सचिव रश्मि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वर्षा जालान, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. संगीता राजपुरिया, प्रीति अग्रवाल, रानो अग्रवाल, सारिका लोया, उमा लोया के साथ प्रतिति अग्रवाल, कविता चौधरी, शीतल खंडेलवाल, अलका खंडेलवाल, निधि चौधरी, शिल्पा दवे, निशा अग्रवाल, पिंकी खंडेलवाल, श्रद्धा चौधरी, सीए श्रद्धा अग्रवाल, राधिका गोयनका, ललिता अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल समेत अन्य का सहभाग रहा. दोपहर 4 से 5 बजे तक दीपा कासट ने उपस्थित महिलाओं को संस्कार भारती की रंगोली चंद मिनिटों में साकर करने की कला सिखाई. यह वर्कशॉप महिलाओं के लिए नि:शुल्क रखा गया था. जिसका सभी ने लाभ लेते हुए रंगोली की बारीकियां सिखी. इस
अवसर पर उपस्थित महिलाओं में से 5 लकी ड्रॉ निकाले गये, जिन्हें आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानिति किया गया.

Related Articles

Back to top button