अमरावती संभाग में अतिवृष्टि से 35 की मौत, 3.52 लाख हेक्टर की फसल का नुकसान
नदी-नालों में बाढ़ से 321 गांवों के 5,532 नागरिक स्थलांतरित
अमरावती/दि.27– संभाग में अतिवृष्टि के कारण 1 जून से 35 नागरिकों की मृत्यु व 3.52 हेक्टर खेत की फसलों का नुकसान हुआ है. 13 तहसीलों में 321 दांलों ते 3,164 परिवार व 6,280 व्यक्ति बाधित हुए हैं. बावजूद इसके 5,562 नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्थलांतरित किये जाने की विभागीय आयुक्त की रिपोर्ट है.
आपत्ति में अमरावती जिले में 12, यवतमाल 9, अकोला 4, वाशिम 4 व बुलढाणा जिले में 6 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं 34 नागरिक गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. इनमें यवतमाल जिले में 12 लोगों का समावेश है. 28 मृतकों के वारिसों को 1.12 करोड़ की मदद दी गई. अतिवृष्टि के कारण यवतमाल जिले की 10 तहसीलें बाधित हुई है. अमरावती जिले की 2,303, यवतमाल 3,161 ऐसे कुल 5,532 नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्थलांतरित किया गया है.
जुलाई महीने में वर्षभर की तुलना में 50 प्रतिशत बारिश हुई. जून से अब तक 348.6 मिमी अपेक्षित रहते प्रत्यक्ष में 483.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई है. इस दरमियान चार बार अतिवृष्टि दर्ज की गई. 4 जुलाई से जारी बारिश के कारण प्रकल्प ओवरफ्लो हो गए हैं व नदी-नालों में बाढ़ आने से सर्वाधिक नुकसान हुआ है. आपत्ति में छोटे-बड़े 190 मवेशियों की मृत्यु हुई है.