* होगा गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार
अमरावती/दि.17-आयुष्यमान भारत कार्ड रहने पर पांच लाख रुपए तक उपचार नि:शुल्क मिलता है. प्रदेश के 6 विभागों में 2 करोड 90 लाख लोगों के आयुष्यमान कार्ड बना लिए गए है. जिसमें अमरावती संभाग पहले अव्वल था, अब पिछड गया है. संभाग में 3508226 लोगों के कार्ड तैयार हो जाने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, संभाग में 1 करोड से अधिक लोगों के कार्ड बनना शेष है, वहीं राज्य में 6 करोड 74 लाख लोगों को आयुष्यमान कार्ड बनाने के बाद गंभीर बीमारियों में उपचार और अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी व सर्वाधिक 58 लाख कार्ड पुणे संभाग में बनाए गए है.
आयुष्यमान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना और महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना एक ही है. समाज के सीमांत लोगों तक यह योजनाएं अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा सकती है. कार्डधारक को 1356 प्रकार की बीमारियों में सरकारी और निजी दोनों प्रकार के अस्पतालों में उपचार नि:शुल्क देने की सुविधा है. अमरावती सहित 6 संभाग में लाखों लोगों के आयुष्यमान कार्ड तैयार कर लिए गए है. जिससे इन लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है.
* विभाग निहाय कार्ड का ब्यौरा
विभाग लक्ष्य कार्ड बाकी
अमरावती 10369580 3508226 6861354
नागपुर 11409674 4332008 7077666
पुणे 19617752 5893591 13724161
कोंकण 19914870 4342874 15571996
संभाजीनगर 16925365 5317253 11608112
नासिक 18241309 5677672 12563637
कुल 96478550 29071624 67406926