* महाराष्ट्र बोर्ड का खुलासा
* तब भी गणित और विज्ञान में आवश्यक होंगे 35 अंक
अमरावती/ दि. 22- कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड एक्जाम का टाइम टेबल जारी करते हुए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया कि उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 35 मार्क का मापदंड फरवरी- मार्च में होने जा रही परीक्षा के लिए आवश्यक है. उसके अगले सत्र 2026 से नई व्यवस्था लागू रह सकती है तथापि उस समय भी गणित और विज्ञान जैसे विषयों के लिए 35 अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा.
समाज माध्यमों पर जारी सूचनाओं के कारण विद्यार्थियों और अभिभावक वर्ग में संभ्रम पैदा हो गया था. यह चर्चा चल रही थी कि विषयों में उत्तीर्ण होने के लिए लिखित परीक्षा में अब केवल 20 अंक प्राप्त करना आवश्यक है. इसके लिए हाल ही में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हवाला दिया जा रहा था. ऐसे में बोर्ड ने गुरूवार को स्पष्ट कर दिया कि पासिंग मार्क 35 से घटाकर 20 नहीं किए गये हैं. उसी प्रकार अगले फरवरी और मार्च में होनेेवाली एक्जाम में पास होने के लिए कम से कम 35 मार्क प्राप्त करना विद्यार्थी के लिए आवश्यक है.
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान अभ्यासक्रम (कोर्स) जारी रहने तक पूरक परीक्षा में भी 35 अंक का नियम लागू रहेगा. नये कोर्स को शामिल किए जाने पर गणित और विज्ञान को छोडकर अन्य विषयों के लिए पास मार्क 20 हो सकते हैं. फिलहाल तो इस बारे में कोई सूचना भी अधिकृत रूप से जारी नहीं हुई है. उसी प्रकार विद्यार्थियों को आगे विज्ञान और तकनीकी विषयों के कोर्सेस में दाखिले के लिए उन्हें इन विषयों में उत्तीर्ण होने कम से कम 35 मार्क का मापदंड कायम है.
उल्लेखनीय है कि शिक्षा क्षेत्र के पेशेवरों ने इस बारे में अलग-अलग राय व्यक्त की है. 35 अंक के मापदंड को अधिकांश में सही ठहराया. वहीं कुछ शिक्षाविदों की राय में 15 से 20 मार्क सामान्य विषयों में प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करना एक अच्छा कदम है. विद्यार्थी महत्वपूर्ण विषयों गणित और विज्ञान पर अधिक ध्यान दे सकेंगे. इन विषयों की पढाई आवश्यक है. यह विषय आगे शोध में भी सहायक हैं.