अमरावती

गौण खनिज तस्करी रोकने जिले में 35 नए चेकपोस्ट

जिलाधिकारी पवनीत कौर ने तैयार किया मेगा प्लान

अमरावती/दि.23– जिले में होने वाली गौण खनिज की तस्करी को रोकने के लिए जिलाधिकारी पवनीत कौर ने मेगा प्लान तैयार किया हैं. साथ ही जिले में 35 स्थानों पर चेकपोस्ट शुरु किए जाने वाले हैं. चेकपोस्ट पर दैनंदिन काम करने वाले अधिकारियों के काम की समीक्षा खुद जिलाधिकारी करने वाली हैं.
अमरावती से ही जिले के प्रत्ये तहसील से गौण खनिज की भारी मात्रा में तस्करी हो रही हैं. इसमें जिले के कुख्यात बदमाशों सहित कुछ राजनीतिक नेताओं का समावेश हैं. इसी कारण जिले में गौण खनिज की तस्करी भारी मात्रा में बढी हैं. जिले में अमरावती शहर से सटकर स्थित मार्डी, वलगांव मार्ग, चांदुर बाजार, चांदुर रेलवे, कुर्‍हा व रहाटगांव मार्ग से गौण खनिज का सर्वाधिक यातायात किया जाता हैं. इसमें मुरुम, गिट्टी रेती, कन्हान रेती का यातायात होता हैं. इसी तरह मासोद, वडद सहित कुर्‍हा मार्ग पर कुछ खदान भी हैं. इस संपूर्ण परिसर में भारी मात्रा में उत्खनन किया जाता हैं और रात को चोरीछिपे गौण खनिज शहर में लाया जाता हैं. ऐसी परिस्थिति प्रत्येक तहसील में हैं. विशेष यानी गौण खनिज की तस्करी में तिवसा गांव के एक युवक की हत्या की गई थी तथा कुछ तस्करों ने नांदगांव पेठ के सामने शिवणगांव के पास कुछ ढाबों को चलाने लिया हैं. रात के समय इन ढाबों पर रेती उतारकर वह चोरी छिपे शहर में लाई जाती हैं. इसी तरह एक ही रॉयल्टी पर अधिक ट्रक अथवा माल लाया जाता हैं. इस कारण प्रशासन का नुकसान होता है और जुर्माना भी वसूल नहीं होता. इस कारण जिलाधिकारी पवनीत कौर भी जिले के गौण खनिज की तस्करी रोकने के लिए मेगा प्लान तैयार किया हैं. इसके अलावा तस्करों को पकडने के लिए जिलाधिकारी ने कमर कसी हैं. सोमवार को जिलाधिकारी ने पुलिस, आरटीओ, राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में जिले की कुल 14 तहसीलों के विशेष स्थानों पर नई चेकपोस्ट लगाने का निर्णय लिया गया. इस चेकपोस्ट पर खनिकर्म विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, आरटीओ आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहने वाले हैं. मार्ग से आने जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी. जिस कारण अवैध गौण खनिज तस्करी करने वालों पर अंकुश लगेगा.

Related Articles

Back to top button