अमरावतीमहाराष्ट्र

घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 35 प्रतिशत बढोतरी

कृषि बिजली दर भी बढे

* महावितरण की दरवृद्धि का नागरिकों का बडा झटका
अमरावती/दि.5– बिजली लीकेज व अन्य कारणों से हो रहे घाटे को भरने के लिए महावितरण ने प्रस्तावित की दरवृद्धि को राज्य बिजली नियामक आयोग ने मंजूरी दी है. बढते तापमान के साथ-साथ महावितरण के दरवृद्धि का झटका बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा. दरवृद्धि करने से घरेली बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल 25 से 35 प्रतिशत से बढेगा. इस दरवृद्धि का झटका घरेलू ग्राहकों के साथ-साथ कृषि, औद्योगिक, व्यापारी ऐसे सभी बिजली ग्राहकों को लगेगा.

राज्य बिजली नियामक आयोग ने पिछले साल दिए आदेश नुसार महावितरण के बिजली बिल में साढेतीन प्रतिशत की वृद्धि की है. जिससे बिजली ग्राहकों को दरवृद्धि का बोझ सहना पडेगा.

* घरेलू ग्राहकों के लिए दरवृद्धि
बिजली उपयोग (यूनिट्स)     पुराने दर           नए दर
0 से 100                             5.58 रुपए        5.88 रुपए
101 से 300                        10.81 रुपए      11.46 रुपए
301 से 500                        14.78 रुपए      15.72 रुपए
501 से 1000                      16.74 रुपए      17.81 रुपए

* कृषि बिजली दर में बढोतरी
कृषि ग्राहकों के लिए बिजली दर प्रति यूनिट 4.17 रुपए से 4.56 रुपए किया गया है तथा कृषि अन्य उपयोग के लिए बिजली दर 6.88 रुपए है. पिछले साल यह दर 6.23 रुपए था. पिछले वर्ष की अपेक्षा यह दरवृद्ध कृषि के लिए 38.18 और कृषि अन्य के लिए 48.28 प्रतिशत हुई है.

Related Articles

Back to top button