अमरावती

१.१० लाख रुपए कीमत की ३५ क्विंटल सोयाबीन चोरी

तीन आरोपी गिरफ्तार, ग्राम शिराला के खेत की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ५ – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम शिराला स्थित खेत के गोदाम में किसान ने ४० क्विंटल सोयाबीन भरकर रखा था. यहां से तीन आरोपियों ने १ लाख १० हजार रुपए कीमत का ३५ क्विंटल सोयाबीन चुरा लिया. इस शिकायत के बाद वलगांव पुलिस ने राजु वाडेकर, शेख रफीक, अशफाक अली नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राजु नारायण वाडेकर (४५), शेख शफीक शेख समद (५०), अशफाक अली गुलाम अली (२५, तीनों वलगांव) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम है. चंद्रशेखर गुणवत्तराव लव्हाले (५४, शिराला) ने वलगांव पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्होंने अपने खेत के गोदाम में ४० qक्वटल सोयाबीन भरकर रखी थी. ३ नवंबर की सुबह ८ बजे पुराना थ्रेशर बेचने के लिए रखा था. थ्रेशर देखने के लिए आरोपी राजू वाडेकर, शेख शफीक व अशफाक अली आये थे. उन्होंने खेत के गोदाम में रखा सोयाबीन देखा था और उन्होंने शिकायतकर्ता किसान का पुराना थे्रशर २१ हजार रुपए में खरीदने के बाद ले गए थे. उन तीनों आरोपियो ने १ लाख १० हजार रुपए कीमत की ३५ qक्वटल सोयाबीन चुराई होगी, ऐसी शिकायत पर पुलिस ने दफा ४५७, ३८०, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button