अमरावती/दि.07– दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर विभाग अंतर्गत राजनांदगांव से कलमा के दौरान तीसरी रेललाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोडा जानेवाला है. इसके लिए शनिवार 7 अक्त्तूबर से ब्लॉक किया गया है. परिणामस्वरुप कुल 35 ट्रेनें रद्द की गई है. इस कारण अमरावती समेत विदर्भ के रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडेगा.
रेलवे के नागपुर विभाग ने 7 से 10 अक्तूबर की कालावधि में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जानेवाला है. पश्चात 11 से 14 अक्तूबर की कालावधि में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जानेवाला है. इस कारण हावडा-मुंबई मार्ग के मेल, एक्सप्रेस और पैंसेजर ऐसी कुल 35 ट्रेन रद्द की गई है. इस कारण इस मार्ग के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा. पिछले एक माह से ट्रेनों की समयसारिणी के मुताबिक ट्रेन चलती न रहने से यात्रियों को वैसे ही काफी परेशान होना पड रहा था, लेकिन अब 35 ट्रेन रद्द होने से त्यौहारों के मुहाने पर यात्री परेशान होने वाले हैं.
* अकोला मार्ग से दौडने वाली तीन ट्रेन रद्द
– 9 अक्तूबर को भुवनेश्वर से छूटनेवाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
– 11 अक्तूबर को भुवरेश्वर से छूटनेवाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
– 12 अक्तूबर को बिलासपुर से छूटनेवाली 12489 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस
– 13 अक्तूबर को पुणे से छूटनेवाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस
– 13 अक्तूबर को पोरबंदर से छूटनेवाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस
– 15 अक्तूबर को सांतरागाछी से छूटनेवाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस