अमरावती

35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

पेड से लटकी दिखी लाश

अमरावती/दि.28 – जिले के तिवसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शेंदुरजना बाजार में एक 35 वर्षीय युवक ने शनिवार को पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान धिरजसिंह रामपालसिंह ठाकुर (35) के रुप में हुई.
मृतक धिरजसिंह ने शेंदुरजना बाजार से मोझरी के पगडंडी मार्ग पर सागौन के पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मार्ग पर से गुजरने वाले किसानों को उसका शव पेड पर लटका दिखाई दिया. उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी तिवसा पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक की पहचान कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर आगे की जांच शुरु की.

Back to top button