350 लोगों ने गोल्डन कार्ड के लिए दिया आवेदन
अमरावती /दि.18-आयुष्यमान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बिमा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गोल्डन कार्ड आवेदन के लिए शुक्रवार को जिला परिषद शाला बाजार चौक ब्राम्हणवाडा थडी आम आदमी पार्टी अमरावती द्वारा शिवीर का आयोजन किया गया. इस शिवीर के माध्यम से 350 लोगों ने आवेदन किया.
प्राथमिक आरोग्य केंद्र ग्रामपंचायत व आम आदमी पार्टी के संयुक्त तत्वधान में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ऑनलाईन आवेदन देने के लिए पंचायत के विभिन्न वार्डो के महिला और पुरूषों सहभाग लिया. शिविर में करीब 350 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना ऑनलाईन आवेदन करवाया. शिवीर में विविध प्रशासकीय कर्मचारियों सहित वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सावन राठोड, स्वास्थ सेवक अथर्व पनके का सहयोग मिला. शिविर को सफल बनाने में आम आदमी पार्टी अमरावती के जिलाध्यक्ष इंजी.सुभाष गोहत्रे, ब्राम्हणवाडा थडी के शाखा अध्यक्ष अरशुद्दिन इनामदार जिला संगठक गांवडे, जमीर इनामदार, अनिल लोणारे, प्रवीण गवई, रोहित क्षीरसागर, रजाउद्दीन इनामदार,, जमील भाई सौदागर, अनिल भाऊ, देवदास भाऊ आमझरे,उपस्थित थे.