अमरावती

रासेयो के 350 स्वयंसेवकों ने तैयार की अमृत वाटिका

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान

अमरावती/दि.31- ‘मेरी माटी मेरा देश’ इस अभियान अंतर्गत संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के 350 स्वयंसेवकांनी स्वस्तिक पॅटर्न की तरह वाटिका तैयार कर 2100 पौधों का रोपण किया. संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग, महानगरपालिका, राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनिअरिंग, बडनेरा और समाजकार्य महाविद्यालय, बडनेरा के संयुक्त तत्वावधान में यह अनोखा कार्यक्रम 31 अगस्त को संपन्न हुआ. इस अवसर पर मनपा आयुक्त देवीदास पवार, रा.से.यो. के संचालक डॉ. राजेश बुरंगे, वृक्षप्रेमी ए. एस. नाथन, राम मेघे इंजिनिअरिंग कॉलेज, बडनेरा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभम कदम, समाजकार्य महाविद्यालय बडनेरा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिवाजी तुपटकर उपस्थित थे.

Back to top button