छह तहसील खरीदी-बिक्री संस्था के चुनाव में 354 नामांकन
11 फरवरी को मतदान, सर्वाधिक 119 नामांकन मोर्शी में
अमरावती/ दि.13- जिले में सहकार क्षेत्र के छह खरीदी- बिक्री संस्था के संचालक मंडल के चुनाव आगामी 11 फरवरी को होने जा रहे है. शुक्रवार 12 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. तहसील खरीदी- बिक्री संस्था में कुल 354 नामांकन दाखिल हुए है. सर्वाधिक 119 नामांकन मोर्शी तहसील खरीदी-बिक्री संस्था के 17 संचालक मंडल के लिए दाखिल हुए है.
अमरावती तहसील सहित अचलपुर, मोर्शी, वरूड, तिवसा और चांदुर रेलवे के तहसील खरीदी-बिक्री संस्था के संचालक मंडल के लिए चुनाव होने जा रहे है. तिवसा व चांदुर रेलवे संस्था के प्रत्येकी 15 तथा शेष 4 संस्थाओं के प्रत्येकी 17 संचालकों के लिए यह चुनाव हो रहे है. नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार 12 जनवरी को अंतिम दिन था. अंतिम दिन अमरावती के लिए 46, अचलपुर 55, वरूड 54, तिवसा 55, चांदुर रेलवे 25 और मोर्शी में 119 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. इस नामांकन की जांच होने के बाद उम्मीदवार 30 जनवरी तक अपन नामांकन पीछे ले सकते है. 11 फरवरी को मतदान के बाद दूसरे दिन 12 फरवरी को मतगणना होगी.
* कृषि कर्मचारी पत संस्था में 60 नामांकन
कृषि विभाग के कर्मचारियों की कृषि कर्मचारी पत संस्था के चुनाव भी 11 फरवरी को होनेवाले है. इस संस्था के 17 संचालक मंडल के लिए शुक्रवार 12 जनवरी को अंतिम दिन तक कुल 60 नामांकन दाखिल हुए. इस संस्था में 660 मतदाता है.
संस्था संचालक मंडल नामांकन मतदाता संख्या
अमरावती 17 46 1902
अचलपुर 17 55 2301
मोर्शी 17 119 4131
वरूड 17 54 3534
तिवसा 15 55 1823
चांदुर रेलवे 15 25 475
कुल 98 354 14166