अमरावती

ग्रामीण क्षेत्रों में 66 दिनों में कोरोना से 355 की मौत

सर्वाधिक मौत 60 वर्ष से अधिक वृद्धों की

अमरावती/दि.8 – जिले भर में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. मार्च, अप्रैल महीने से 5 मई तक 66 दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों के 355 लोगों की मौत महामारी से हो चुकी है. जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धो का समावेश है. कोरोना की दूसरी लहर मार्च महीने से शुरु हुई जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 91 तथा अप्रैल महीने में 179 व 1 से 5 मई के दरमियान 85 मौत दर्ज की गई.
कोरोना महामारी ने जिले में पिछले वर्ष मार्च, अप्रैल महीने में एंट्री की थी उसके पश्चात आंकडा बढते ही चला गया. जुलाई महीने में दो से चार होने वाली मौत सितंबर महीने में अचानक बढ गई थी. कोरोना लहर का असर सबसे ज्यादा असर वृद्धों को हुआ. कोरोना की पहली लहर में युवकों का समावेश कम था. किंतु इस साल अप्रैल महीने की दूसरी लहर में मृतकों में युवकों की संख्या सर्वाधिक है. इसमें 30 से 50 वर्ष तक की उम्र वाले युवकों में कोरोना संक्रमण पाया गया.
कोरोना की दूसरी लहर और मई स्ट्रेन की संभावना की वजह से फिलहाल परिस्थिती धोखादायक है ऐसा वैद्यकीय विशेषज्ञों का कहना है. कोरोना से बचाव हेतु त्रिसूत्रि नियमों का पालन करना आवश्यक है. पिछले महीने भर से बडे प्रमाण में नागरिक संक्रमित हो रहे है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अब तक कोरोना से 355 लोगों की मौते हो चुकी है जिसमें 70 प्रतिशत पुरुष व 30 प्रतिशत महिलाओं का समावेश है. 5 मई तक 31 से 40 साल की आयु वाले 30 युवकों की मौत हो चुकी है.

उम्र निहाय मृतकों की संख्या

0 से 30 वर्ष – 11
31 से 40 वर्ष – 30
41 से 50 वर्ष – 51
51 से 60 वर्ष – 71
60 वर्ष वाले – 192
कुल – 355

Related Articles

Back to top button