शहर में 355 प्रजाति के पेड, 35 प्रजाति की तितलियां, 10 प्रकार के जलजीव, 153 प्रजाति के पक्षी
871 प्रकार की जैव विविधता संपन्न अंबानगरी
* 17 प्रजातियों के घरेलु पशु-पक्षियों का समावेश
अमरावती/दि.23– हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया. इस उपलब्ध में शहर की जैव विविधता की नब्ज टटोलने पर अंबानगरी को 871 प्रकार की जैव विविधता से संपन्न पाया गया. अमरावती शहर में 355 प्रकार के पेड है. इनमें 55 प्रकार के औषधीय पौधों का समावेश है. उसी प्रकार 25 प्रकार की फंगी (कवक), 3 प्रकार की मधुमक्खियां, 35 प्रकार की तितलियां, मकडियों की 50 प्रजातियां, 10 प्रकार की मछलियां व अन्य जलजीव, 153 प्रकार के पक्षी व 17 प्रकार के घरेलू जानवर व पक्षियों समेत 871 के जीव जंतू अमरावती मेें है.
शहर के विभिन्न हिस्सों में किये निरिक्षण के बाद जैव विविधता की रिपोर्ट प्रकाशित होती है. इस रिपोर्ट के हिसाब से शहर के तालाबों पर मंडराने वाले 7 प्रकार के कीटकों की नोंद हुई है. 50 प्रजाति की मकडियां, 6 प्रकार के उभयचर, 7 प्रकार के कीडे, 6 प्रकार के केंचुएं, 13 प्रकार की चीटीयां, 42 प्रकार के पतंगे, 34 प्रकार के सरीसृप, 24 प्रकार के स्तनधारी जीवों का बसेरा अमरावती में है. शहर में घटते जंगल परिसर व बढते प्रदूषण के बाद भी शहर की जैव विविधता कायम है. इसे कायम रखकर बढाने के लिए कई प्रयास करना जरुरी है.
* वनस्पती व जीव प्रजातियों की संख्या
पेड़ 355
औषधीय पौधे 55
कवक (फंगी) 25
मधुमक्खियां 03
हड्डा 02
सेंटीपीड 01
तितलियां 35
ड्रैगनफलीज़ (कीटक) 07
मकड़ी 50
मछलियां/अन्य जलीय जीव 10
उभयचर 06
कीड़े 07
केंचुआ 06
चींटी 13
टिड्डी 15
डिप्टेरान (द्बिपंखी कीट) 11
पतंगें 42
सरीसृप 34
पक्षी 153
स्तनधारी जीव 24
घरेलू पशुओं की नस्लें 17