अमरावती

श्री गुरूगोविंदसिंह का 355वां ‘प्रकाश पुरब’ 9 तक

गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में विभिन्न कार्यक्रमाेंं का आयोजन

अमरावती/दि.5 – श्री गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में श्री गुरूगोविंदसिंह का 355 वां प्रकाश पूरब मनाया जा रहा है. इस निमित्त स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में 9 जनवरी तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सोमवार की सुबह 8 से 9.30 बजे श्री सुखमनी साहेब का पाठा किया गया. पश्चात कीर्तन दिवान तथा अरदास व गुरू के नाश्ते से दूसरे दिन के कार्यक्रम की समाप्ति हुई. गुरूगोविंद सिंह ने खालसा पंथ की साधना कर ऊंच-नीच का भेद मिटाकर समानता बख्शी, पांच ककार तथापांच बाणियाँ देकर एक निराली कौम तैयार की.जिसमें नया जोश, तरंग, इरादे थे. दिलों में वीररस भरकर जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने की शक्ति दी. 9 साल की उम्र में गुरूदेव पिता श्री गुरूतेग बहादुर साहब को कश्मीरी पंडितों की बेनंती परवान करके प्रेरणा की. हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए एक महान बलिदान देने के लिए अनन्दपुर साहिब से दिल्ली भेजा गया था. ऐसे महान योध्दा तथा संत सिपाही का प्रकाश पुरब 9 जनवरी तक मनाया जा रहा है. इस निमित्त गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मंगलवार को सुबह 8 से 9.30 बजे तक नितनेम का पाठ होगा, कीर्तन दिवान, अरदास व गुरू नाश्ते के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी. बुधवार 5 जनवरी को श्री सुखमणि साहिब का पाठ, गुरूवार 6 जनवरी को आसा दी वार का कीर्तन होगा. शुक्रवार 7 जनवरी को सुबह 8 बजे हजुरी जत्था के कीर्तन भाई भूपिंदर सिंह द्वारा श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया जाएगा. इस दिन रात 7 से 10 बजे तक बच्चों का कवि दरबार होगा. अरदास व गुरू लंगर के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी. शनिवार 8 जनवरी को सुबह 8 बजे कीर्तन भाई भूपिंदर सिंह का कीर्तन, सुबह 9.30 बजे संगत कीर्तन दिवान, रात 7 बजे कीर्तन भाई भूपिंदर सिंह का कीर्तन तथा रात 8 बजे कानपुर वाले कीर्तनभाई रकम सिंह का कीर्तन होगा.
अरदास व गुरू लंगर के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी. रविवार 9 जनवरी को सुबह 8 बजे श्री सुखमणि साहिब का पाठ होगा. साथ ही श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी. सुबह 10 बजे कीर्तन भाई भूपिंदिर सिंह का कीर्तन, सुबह 11 बजे कानुपर वाले कीर्तनभाई रकम सिंह का कीर्तन, अरदास व गुरू लंगर के साथ सुबह के कार्यक्रम की समाप्ति होगी. रात 7.30 बजे कीर्तन भाई भूपिंदन सिंह का कीर्तन होगा. अरदास व गुरू लंगर के साथ शाम के समय कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी. रविवार 9 जनवरी तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजको ने किया है.

Related Articles

Back to top button