अमरावती/दि.7-जिले के 358 गांवों को खुले में शौच मुक्त कर दिया गया है. स्वच्छ भारत मिशन लगातार चल रहा है. उपक्रम में अमरावती संभाग में अव्वल है. आगामी दिसंबर तक 780 और अगले वर्ष मार्च तक 1566 गांवों को ओडीएफ प्लस करने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसा होने पर पूरे जिले को मार्च 2024 में ओडीएफ प्लस का मान मिल सकता है.
* तहसीलनिहाय शौच मुक्त गांव
ेतहसीलनिहाय खुले में शौच मुक्त गांवों में अमरावती 35, अचलपुर 31, चांदूर रेल्वे 31, मोर्शी 22, चांदूर बाजार 22, अंजनगांव सुर्जी 18, भातकुली 18, दर्यापुर 16, धामणगांव रेल्वे 20, नांदगांव खंडेश्वर 27, वरुड 32 और तिवसा 15. बताया गया कि 57 गांवों में थोड़ा ही काम बचा है.
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के निर्देश पर तहसील और ग्रामस्तर पर घनकचरा प्रबंधन, गंदा पानी प्रबंधन, शौचालय निर्माण, प्लास्टिक निर्मूलन पर गांव-देहात में बड़ा जोर दिया जा रहा है. जिससे सैकड़ों गांव खुले में शौच मुक्त हो गए हैं.