अमरावती

36.73 लाख के अनधिकृत सोयाबीन बीज बरामद

गुजरात की कंपनी के बताकर जिले में बीज बेच रहे थे

* कृषि विभाग के उडनदस्ते की कार्रवाई
अमरावती/ दि.28 – जिले के प्रोसेसिंग प्लाँट के सोयाबीन बीज गुजरात की कंपनी के होने की बात कहकर जिले में बेचे जा रहे थे. 857 बैंग बीजों का कृषि विभाग के जिला व विभागीय उडन दस्ते ने कल शुक्रवार को संयुक्त रुप से पर्दाफाश किया. उडन दस्ते ने 36 लाख 73 हजार 150 रुपए कीमत के बीज भातकुली में की कार्रवाई के दौरान बरामद किये. इसके बाद वलगांव पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
खरीफ फसल का सिजन मुहाने पर आ गया है. ऐसे में दूसरे राज्य की कंपनी के सोयाबीन बीज होने का बताकर जिले के प्रोसेसिंग बीज किसानों के मत्थे मडने का गोरखधंधा उजागर हुआ है. इसके कारण किसान सावधान रहकर बीज, खाद की खरीदी करे, उडन दस्ते से मिली जानकारी के अनुसार एग्रीस्टा बायो केमिकल नामक गुजरात के कंपनी के डीएस-228 इस बीज के 2890 बैग जिसकी कीमत 11 लाख 31 हजार, इसी तरह जीएस 9305 इस बीज के 17 बैग जिसकी कीत 67 हजार 150 रुपए व मे. कृष्णा सिड्स मोझरी-तिवसा कंपनी के केडीएस 737 बीज के 550 बैग, जिसकी कीमत 24 लाख 75 हजार रुपए ऐेसे कुल 857 बेैग की कीमत 36 लाख 73 हजार 150 रुपए बताया गया है. यह माल बरामद किया गया. भातकुली स्थित सनराइज सिड्स में कार्रवाई करने की बात बताई. कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम से शुक्रवार की सुबह तक कार्रवाई की. इस छापामार कार्रवाई में कृषि विकास अधिकारी जीटी देशमुख, जिला कृषि अधिकारी अजय तलेगांवकर, विभागीय गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक अनंत मस्करे, जिला गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक दादासो पवार आदि का समावेश है.

Related Articles

Back to top button