अमरावतीमुख्य समाचार

नवंबर-दिसंबर में 36 शुभ योग, जमीन, घर, दुकान खरीदी हेतु लाभदायक!

15 नवंबर को मंगल पुष्य का विशेष संयोग, संपत्ति खरीदी हेतु श्रेष्ठ मुहूर्त

अमरावती/दि.12 – अक्तूबर में 2 धनतेरस मनाई गई. जिससे बाजार में सभी प्रकार की वस्तुओं की जमकर खरीदी-व्रिकी हुई. खूब धन बरसा. बाजार प्रफुल्लित हो गया. अब प्रॉपर्टी खरीदी के लाभप्रद योग होने के दावे ज्योतिष कर रहे हैं. उनकी मानें तो नवंबर और दिसंबर दो माह मेें 36 शुभ मुहूर्त हैं. इनमें से 22 संयोग पर आधारित है, तो 14 नक्षत्रों पर. ज्योतिषियों के अनुसार अचल संपत्ति विशेष गृहयोग में खरीदी आनंददायी और शुभ रहती है.
* मंगल है भूमिपुत्र
राष्ट्रीय ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर शास्त्री के अनुसार मंगल को भूमपुत्र माना जाता है. पुष्य नक्षत्र को खरीदी हेतु शुभ माना जाता है. इसलिए मंगल धन पुष्य का संयोग अचल संपत्ति जैसे घर, दुकान, प्लॉट खरीदने के लिए उत्तम हैं. पं. मनीष शर्मा के अनुसार विशेष योग में संपत्ति की खरीदी सुख और समृद्धि कारक होती है.
* इन नक्षत्रों में खरीदी शुभ
ज्योतिष्य आचार्य प. रामचंद्र शर्मा वैदिक के अनुसार अश्लेषा, मघा, अनुरोधा, विशाखा, पूर्वा भाद्रपद, पूर्वा फाल्गुनी, पुष्य और रेवती नक्षत्र में अचल संपत्ति खरीदना शुभ रहता है. उसकी संपत्ति में वृद्धि होती है. उपयोगकर्ता की प्रगति होती है. खास मुहूर्त और गृह नक्षत्र के आधार पर खरीदी गई संपत्ति जीवन के अन्य संकटों को भी दूर कर देती है.

* योग पर आधारित
नवंबर – 14- सर्वार्थसिद्धि योग, सोम पुष्य, 15 मंगल पुष्य, 20, 23- अमृत सिद्धि, 24, 27, 28 – सर्वार्थ सिद्धि, 20, 29 – द्बि पुष्कर.
दिसंबर – 4, 6, 7, 13, 25, 26 – सर्वार्थ सिद्धि, 11- रवि पुष्य, 12- सोम पुष्य, 21 व 30 – अमृत सिद्धि, 20, 24, 25 – त्रिपुष्कर.

* नक्षत्र आधारित
नवंबर 17 – मृगशीर्ष, पूर्वा फाल्गुनी, 18- पूर्वा फाल्गुनी, 24- अनुराधा, 25- मूल,
दिसंबर – 1 – पूर्वा भाद्रपदा, 2 रेवती, 8, 9 – मृग शीर्ष, 15 – पूर्वा फाल्गुनी, 16- उत्तरा, पूर्वा फाल्गुनी, 22, 23 – मूल, 29 पूर्वा फाल्गुनी, 30 रेवती.

Related Articles

Back to top button