36 दिन दर-दर भटके, कुछ नहीं मिला तो घर को आये
राणा दम्पति के खिलाफ मुखर हुए शिवसैनिक
* शहर में जगह-जगह लगाये बैनर व पोस्टर
अमरावती/दि.28– इस समय जहां एक ओर नागपुर सहित अमरावती शहर में युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों तथा राणा दम्पति के समर्थकों द्वारा 36 दिन बाद अमरावती वापिस लौट रहे राणा दम्पति के स्वागत हेतु जबर्दस्त तैयारियां की गई है. वहीं दूसरी ओर शिवसेना द्वारा भी जमकर बैनरबाजी करते हुए राणा दम्पति का विरोध दर्शाया जा रहा है. साथ ही यह कहते हुए राणा दम्पति की वापसी का मजाक भी उडाया गया कि, राणा दम्पति 36 दिनों तक दर-दर भटकते रहे और जब कहीं पर कुछ नहीं मिला, तो आखिर घुम-फिरकर यहीं वापिस आये.
इस संदर्भ में शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने कहा कि, विगत 36 दिनों से जिले की सांसद का ध्यान जिले की ओर नहीं है. ऐसे में जिले का विकास पूरी तरह से ठप्प पडा हुआ है. यहीं स्थिति बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की भी है. जिसमें अमरावती महानगर पालिका का आधे से अधिक क्षेत्र शामिल होता है, लेकिन अपने क्षेत्र के विकास के साथ ही बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर राणा दम्पत्ति द्वारा कभी कोई बात नहीं कही जाती. बल्कि वे बेवजह ही हनुमान चालीसा के मुद्दे को तुल दे रहे है. जिसके चलते शिवसेना द्वारा राणा दम्पति का विरोध किया जा रहा है.