पश्चिम विदर्भ के 36 विद्यार्थी युक्रेन से वापिस लौटे
विभागीय नियंत्रण कक्ष ने जारी की रिपोर्ट
अमरावती/दि.8 – रूस द्वारा किये गये हमले के बाद युक्रेन में युध्द की स्थिति पैदा हो गई. ऐसे में वहां पर अटके रहनेवाले पश्चिम विदर्भ के सभी 36 विद्यार्थी इस समय भारत लौट आये है. इन विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकोें व रिश्तेदारों से पांचों जिलों के नियंत्रण कक्ष द्वारा संपर्क साधा जा चुका है. सबसे सुखद जानकारी यह है कि, पश्चिम विदर्भ के 36 में से 35 विद्यार्थी गत रोज तक अपने घर परिवार में पहुंच चुके थे. वहीं एक विद्यार्थी मंगलवार की रात तक अपने घर पर पहुंच जायेगा. इनमें अमरावती जिले के 11, बुलडाणा के 9, यवतमाल के 6 तथा वाशिम व अकोला जिले के 1-1 विद्यार्थी का समावेश है.
बता दें कि, युक्रेन में युध्द के हालात बनते ही वहां पर मेडिकल की पढाई हेतु गये पश्चिम विदर्भ के पांचों जिलों के 36 विद्यार्थियों को सीमा पार करते हुए रोमानिया व हंगरी इन देशों में जाने के निर्देश संबंधित विद्यापीठ व दूतावास द्वारा दिये गये थे. इसी बीच 24 फरवरी से युक्रेन में हवाई हमले शुरू होने के बाद वहां के सभी विमानतलों को बंद कर दिया गया. साथ ही होस्टल के नीचे अस्थायी तौर पर खोदे गये बंकर में सभी विद्यार्थियों को दो से तीन दिन रहना पडा. पश्चात कई विद्यार्थियों ने बस या रेल अथवा 33 घंटे तक पैदल यात्रा करते हुए सीमा पार की. किंतु वहां पर भी उन्हें शून्य से सात-आठ डिग्री कम तापमान में पूरा दिन प्रतीक्षा करनी पडी. इस यात्रा के दौरान उन्हें कहीं पर भी खाने-पीने की कोई सुविधा भी नहीं मिली. किंतु ये तमाम तकलीफे सहन करने के बाद सीमा पार करने पर पडोसी देश में उन्हें पूरा सहयोग मिला. जहां से उन्हें विमान के जरिये भारत लाया गया और अब वे अपने घर-परिवार में सुरक्षित पहुंच चुके है.