अमरावती

दिव्यांग कर्ज के नाम पर ऐठे 36 हजार

आरोपियों पर कडे कार्रवाई की मांग

* पुलिस आयुक्तालय में दी शिकायत
अमरावती/दि.17 – दिव्यांग को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत महात्मा फुले स्वयं रोजगार योजना के माध्यम से 5-5 लाख रुपए का कर्ज दिलाने के नाम पर कई दिव्यांगों से प्रत्येकी 12 हजार रुपए लेने वाले आरोपी विक्की तिडके व बागडे पर दिव्यांगों के साथ धोखाधडी करने व वित्तीय चपत लगाने के जुर्म मेें कडी कार्रवाई करने की मांग पीडित दिव्यांग प्रवीण लांडगे, विजय तायडे, मो. इलियास ने पुलिस आयुक्त से की. पीडित दिव्यांगों से कर्ज मंजूर करने के नाम पर प्रत्येकी 12 लाख ऐसे कुल 36 हजार रुपए लिये गये लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार के कर्ज का लाभ नहीं मिला है. इसी प्रकार आरोपियों ने कई दिव्यांगों के साथ आर्थिक ठगी की होने की शिकायत भी पीडित दिव्यांगों ने पुलिस आयुक्त को दिये निवेदन में की है.
शिकायत में पीडित दिव्यांगों ने बताया कि, अपंग जनकल्याण संगठन के उपाध्यक्ष विक्की तिडके व मजदूर कार्ड कार्यालय में कार्यरत लिपिक बागडे इन दोनों ने मिलकर कई दिव्यांगों से कर्ज दिलाने के नाम पर पैसे लिये है. संबंधित दिव्यांगों ने समाज कल्याण विभाग में पहुंचकर अपने कर्ज के आवेदन की अपडेट जानी, तो पता चला कि, उनके नाम से कोई आवेदन दाखिल ही नहीं किया गया. जिस पर 3 दिव्यांगों ने पुलिस आयुक्तालय में पहुंचकर दिव्यांगों के साथ ठगी करने वाले आरोपियों पर कडे कार्रवाई की मांग की. आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होने पर समाज कल्याण कार्यालय परिसर में आत्मदहन आंदोलन करने की चेतावनी भी पीडित दिव्यांगों ने दी है.

Related Articles

Back to top button