अमरावती

धोखाधडी के शिकार व्यक्ति को लौटाए 36 हजार रुपए

साइबर सेल पुलिस की सतर्कता से बची रकम

* ऑनलाइन रेल्वे टिकट बुक करने के नाम पर लगाया था चूना
अमरावती/दि.14 – ऑनलाइन रेल्वे टिकट बुक कराने के नाम पर एक एप डाउनलोड कराने के लिए विवश कर एक व्यक्ति के बैंक खाते से ऑनलाइन रुपए निकालकर चूना लगाया गया. इस मामले में समय सुचकता और सतर्कता बताते हुए साइबर सेल पुलिस ने वह रकम वापस प्राप्त कर शिकायतकर्ता को 36 हजार रुपए की रकम वापस दिलायी.
पुलिस उपायुक्त सागर पाटील के हस्ते साइबर पुलिस थाने में साइबर पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र सहारे की उपस्थिति में यह रकम वापस लौटाई गई. 9 जनवरी 2023 को जयसिंग शंकरराव देशमुख (62, आईटीआई के पास, अम.) ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दी थी. एक वेबसाइड पर रेल्वे टिकट बुक करते समय उन्होंने फारगेट पासवर्ड क्लिक किया था. तब उनके सेल आईडी पर एक कस्टमर केअर मोबाइल क्रमांक प्राप्त हुआ. उस नंबर पर फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने संबंधित कंपनी से बोलने का बहाना बनाते हुए उन्हें टिकट बुक करने के लिए एक रिमोट एप डाउनलोड करने के लिए कहा. उसमें उसने खुद डेबिट व के्रडिट कार्ड की जानकारी पूछी. देशमुख ने पूछने वाले अज्ञात व्यक्ति के साथ गुप्त जानकारी शेअर की. उसके बाद उनके एचडीएफसी के्रडिट कार्ड से 36 हजार रुपए कट गए. धोखाधडी होने की बात समज आते ही साइबर पुलिस थाने में शिकायत दी. साइबर पुलिस ने बैंक खाते का अपडेट लेकर बैंक खाता ब्लॉक करने के आदेश दिए. उसके बाद प्रयास करते हुए शिकायतकर्ता जयसिंग देशमुख को उनके 36 हजार रुपए 24 घंटे में वापस दिलाए. पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक निरीक्षक रवींद्र सहारे, प्रशांत मोहोड के दल ने यह कार्रवाई की.

* अज्ञात व्यक्ति की एप डाउनलोड न करें
अज्ञात व्यक्ति ने भिजवाई एप डाउनलोड कर उसमें बैंक खाते की गुप्त जानकारी न दें. मोबाइल की फोटो, वीडियो, कॉन्टेक्ट नंबर, कब्जे मेें लेकर उसका दुुरुपयोग होने की संभावना है. इस वजह से किसी के बताए नुसार एप डाउनलोड न करें.
– सीमा दातालकर,
निरीक्षक, साइबर पुलिस थाना.

Related Articles

Back to top button