अमरावती

36 आदिवासी परिवारों पर बेघर होने की नौबत

बरसात खत्म होने तक कार्रवाई रोकने की मांग

अमरावती/दि.9– जिले के वरुड तहसील अंतर्गत धनोडी गांव के 36 आदिवासी परिवारों का निवासी अतिक्रमण निकालने की कार्रवाई वनविभाग ने शुरु की है. यह कार्रवाई बरसात खत्म होने तक रोकने की मांग आदिवासी युवा क्रांति दल ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन में की. आज 9 जून क्रांति वीर बिरसा मुंडा के शहीद दिन पर्व पर आदिवासी युवा क्रांति दल ने आदिवासियों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर आदिवासी परिवारों को बेघर होने से बचाने की गुहार जिलाधीश से लगाई.
वरुड तहसील के धनोडी गांव में 36 आदिवासी परिवार रहते है. इन परिवारों के निवासी अतिक्रमण को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत ने ठराव पारित कर गांववासियों को राहत दी है, लेकिन अब वन विभाग द्बारा संबंधित आदिवासी परिवारों को नोटीस देकर जगह खाली करने का फरमान सुनाया है. आदिवासी देश के मूल निवासी है. देश के जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों का अधिकार है. इसके बाद भी आदिवासियों पर अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई वन विभाग द्बारा की जा रही है. इसलिए यह कार्रवाई बरसात खत्म होने तक रोकने की मांग की गई है. निवेदन देते वक्त आदिवासी युवा क्रांति दल के रामेश्वर युवनाते, जयवंत वाढीवे, रामेश्वर उईके, बंडू मरस्कोल्हे, पीयुष पंधरे, संतोष उईके, देवानंद धुर्वे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button