अमरावतीमहाराष्ट्र
36 वर्षीय व्यक्ति लापता

अमरावती/दि.27– अमोल गजानन उभोकार (36, जलका शाहपुर, नांदगांव पेठ) नामक व्यक्ति किसी को कुछ न बताते हुए अपने घर से निकल गया. उसका पता लगाने पर वह कही नहीं मिला, जिसकी शिकायत नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दर्ज की गई है. उसकी उंचाई 5 फूट 5 इंच है चेहरा चपटा, काले बाल, बारिश मुंछ, घर से निकलते समय उसने सफेद शर्ट, काले रंग की पैंट पहनी हुई थी. दिखाई देने पर नांदगांव पेठ पुलिस थाने में संपर्क करने का आवाहन थानेदार निलेश गावनेर ने किया है.