अमरावतीमहाराष्ट्र

36 साल की महिला और 16 साल का प्रेमी

उपराजधानी की ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’

नागपुर /दि.7– एक धार्मिक स्थल पर वह दोनों आते थे और एक-दूसरे से नजर मिलने के बाद उनमें प्यार हो गया. अब इसमें नया क्या है, ऐसा हर किसी को लगता होगा. लेकिन यह इतना आसान प्रकरण नहीं है. संबंधित महिला 36 साल की है और उसका प्रेमी 16 साल का. यानि प्रेमी महिला के बेटे के आयु का है. ऐसे में महिला ने प्रेमी का अपहरण कर लिया और 4 महीने दोनों साथ में रहे.
प्यार में उम्र की सीमा नहीं रहती और न ही कोई बंधन रहता है, यह इस घटना ने दिखा दिया है. धार्मिक स्थल पर दोनों की एक-दूसरे से पहचान हुई और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. आयु की मर्यादा के कारण समाज साथ में नहीं रहने देगा, ऐसा महिला को लगने लगा. इस कारण इस विवाहित महिला ने अपने 16 साल के प्रेमी का अपहरण कर लिया. 4 महिने तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान युवक को इंस्टाग्राम की लत लगी और वह पुलिस को मिल गया. पुलिस ने महिला को अपहरण करने के मामले मेें कब्जे में लिया और युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. यह 36 वर्षीय महिला विवाहित है और उसे दो संतान भी है. उसका पति श्रमिक है. बेटा 11 वीं कक्षा में है. नवंबर माह में इस महिला और 16 वर्षीय नाबालिग युवक की पहचान हुई. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और चोरी-छिपे मिलने भी लगे. दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया. 2 दिसंबर को महिला और युवक नागपुरर से भाग गये. दोनों बालाघाट में रहने लगे. दूसरी तरफ इस घटना से नाबालिग युवक के घर में खलबली मच गई. उसके पिता ने अपने बेटे की काफी तलाश की. लेकिन कही पता नहीं चला. आखिरकार लकडगंज थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया. क्राइम ब्रांच के उपायुक्त राहुल माकनीकर, सहायक आयुक्त डॉ. अभिजीत पाटिल के मार्गदर्शन में अनैतिक मानवी यातायात प्रतिबंधक दल की महिला पुलिस निरीक्षक ललिता तोडासे, सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्रसिंग ठाकुर, जवान श्याम अंगुलथेवार, राम निरगुडवार, दीपक बिंदाने, ऋषिकेश डुमरे, अश्विनी खोडपेवार व पल्लवी वंजारी ने युवक की तलाश करनी शुरु की.

* इंस्टाग्राम के कारण चला पता
नाबालिग युवक के इंस्टाग्राम की आईडी रहने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने उस आधार पर उसकी तलाश शुरु की. वह बालाघाट में रहने का पता चलते ही पुलिस का दल वहां पहुंचा. बालाघाट में जहां वह रहते थे, पुलिस वहां पहुंची, तब नाबालिग के साथ महिला दिखाई दी. दोनों से पूछताछ की गई, तब एक छोटी सी लव स्टोरी सामने आयी. पुलिस दोनों को नागपुर ले आयी. युवक को परिजनों के हवाले किया. मामला अपहरण का रहने से पुलिस संबंधित महिला को कब्जे में रखकर पूछताछ कर रही है.

Back to top button