अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में 361 को नोटिस, 272 डेवलप नहीं

एमआईडीसी के प्लॉटों पर सरकार का उत्तर

* श्रीकांत भारतीय ने उठाया मुद्दा, शीघ्र बैठक                                                                                                           अमरावती/ दि. 21 – बीजेपी विधायक श्रीकांत भारतीय ने अमरावती और जिले की अन्य एमआयडीसी में प्लॉट संबंधी प्रश्नों पर राज्य शासन ने स्वीकार किया कि आवंटित 272 प्लॉट के विकास की समय सीमा खत्म हो गई है. उसी प्रकार 361 प्लॉट धारकों को नोटिस थमाई गई है. उन्होंने प्लॉट का अपेक्षित विकास नहीं किया है. वहां कोई उद्यम शुरू नहीं किया है. उच्च सदन में उद्योग राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक ने इस बारे में अगले पखवाडे भर में उच्चस्तरीय बैठक आहूत करने की तैयारी दर्शाई.
मोर्शी-अचलपुर के भी प्रश्न
श्रीकांत भारतीय ने सदन में अमरावती के औद्योगिक रूप से अब भी पीछे रहने का मुद्दा उपस्थित किया. भारतीय ने कहा कि निवेशकों ने अमरावती के अलावा अचलपुर, मोर्शी और भातकुली एमआईडीसी में भी निवेश करते हुए प्लॉट खरीदे थे. दो वर्ष बाद भी इन प्लॉट पर कोई विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास बोर्ड एमआयडीसी ने सैकडों प्लॉट बांट दिए. जबकि 524 प्लॉट का ही ब्यौरा दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि 62 प्लॉट के विषय में जानकारी नहीं दी गई है. उसी प्रकार अमरावती एमआईडीसी में 20 प्लॉट ऐसे हैं. जिनकी विकास की कालावधि पूर्ण हो गई है. फिर भी कोई उद्यम शुरू नहीं किया गया है. 20 अन्य प्लॉट की नापजोख की जानकारी सदन को दी गई है.
48 ने लौटा दिए प्लॉट
भारतीय के सवाल पर राज्य मंत्री नाइक ने बताया कि 48 लोगों ने एमआईडीसी को प्लॉट लौटा दिए हैं. उसी प्रकार टेक्सटाइल उद्यम के लिए दिए गये प्लॉट का ब्यौरा अलग हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अमरावती के औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए विशेष बैठक बुलाई जा सकती है. उसी प्रकार अमरावती के संदर्भ में तय की गई नीति राज्य में भी लागू हो सकती है.

Back to top button