अमरावती

907 दुर्घटना में 362 लोगों की मौत

जिले में 24 ब्लैक स्पॉट

  • 2019 में 321 लोगों की मौत

अमरावती/दि.19 – जिले में 24 ब्लैक स्पॉट पर अब तक 907 दुर्घटना की घटनाएं घटीत हुई है. जिसमें 362 लोगों की मौत हुई है. इस तरह की सनसनीखेज जानकारी पुलिस ने प्रादेशिक परिवहन विभाग को पेश किये. रिपोर्ट से सामने आयी है.
इस दुर्घटना में 24 ब्लैक स्पॉट निश्चित किये जाने के बाद अब तक 18 ब्लैक स्पॉट में सुधार व उपाय सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की ओर से किये जाने की जानकारी आरटीओ अधिकारियों ने दी है. कुल दुर्घटना में ब्लैक स्पॉट पर भी अनेकों लोगों की जान गई. शहरी क्षेत्र में 18 तथा ग्रामीण में 6 ब्लैक स्पॉट हैं. अमरावती शहर क्षेत्र में हुई 385 दुर्घटना में 80 लोगों की मौत हुई हैं. अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में 522 दुर्घटना में 282 लोगों की बली गई हैं. जिससे रस्ता सुरक्षा समिति ने बैठक लेकर इन सभी ब्लैक स्पॉट को भेंट देकर उसका मुआयना किया और तत्काल उपाय करने का सुझाव दिया था. वर्ष 2019 में 1 हजार 24 दुर्घटना की घटनाएं हुई है. जिसमें 321 लोगों की मौत हुई. पिछले वर्ष मृत्यु की संख्या और ज्यादा बढी है.

यह है दुर्घटना प्रमाण स्थल

शहर में 18 और ग्रामीण क्षेत्र में 6 दुर्घटना स्थल परिवहन सुरक्षा समिति ने निश्चित किये है. 24 में से 18 ब्लैक स्पॉट की दुरुस्ती बांधकाम विभाग ने की है. अन्य प्रगतिपथ पर है. ब्लैक स्पॉट में ग्रामीण क्षेत्र में परतवाडा मार्ग पर आष्टी फाटा, वायगांव फाटा, यवतमाल टी पाँईंट, नांदगांव खंडेश्वर तथा शहर में चपराशीपुरा मस्जिद के पास, एमआईडीसी, पंचवटी चौक, राजकमल चौक, इर्विन मर्च्युरी टी पाँईंट, दस्तुरनगर चौक, बस डिपो चौक, बियाणी चौक समेत अनेक जगह ब्लैक स्पॉट से वाहन संभालकर चलाने की सूचना दी गई है.

पिछले वर्ष दुर्घटना की संख्या

जनवरी         76
फरवरी          90
मार्च             75
अप्रैल           23
मई              38
जून             61
जुलाई          85
अगस्त        61
सितंबर        71
अक्तूबर        97
नवंबर         98
दिसंबर       132

Related Articles

Back to top button