-
जिला व सत्र न्यायालय का आयोजन
अमरावती/दि.2 – स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था. लोक अदालत में वाहन दुर्घटना में हरजाने का मामला, दिवानी व फौजदारी मामला, बैंक के प्रलंबित मामले, चेक बाउंस प्रकरण, विवाह संबंधित कानून के दावे व अन्य मामलों सहित 3625 मामलों का निपटारा यहां किया गया. लोक अदालत में दर्ज मामलों पर सुनवाई के लिए जिले में कुल 23 पैनल तैयार किए गए थे. जिनमें न्यायाधीश, अधिवक्ता तथा न्यायालयीन कर्मचारियों का समावेश रहा.
जिला सत्र न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में कुल 3 हजार 626 मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें जिले से कुल दायर 24 हजार 402 मामलों को लोक अदालत के सामने रखा गया. राष्ट्रीय लोकअदालत के माध्यम से 24 करोड 48 लाख 6 हजार 39 रुपए की समझौता राशि भी जमा की गई. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 29 से 31 जुलाई के बीच यह विशेष अभियान चलाया गया था. जिसके अंतर्गत 2 हजार 181 मामले सुलझाए गए. प्रमुख जिला सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधी सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रविंद जोशी, सचिव जी.आर. पाटिल व अन्य न्यायाधीशों तथा सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति व मार्गदर्शन में लोकअदालत सफलतापूर्वक संपन्न हुई.