अमरावतीमहाराष्ट्र

366 मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ

शिवधारा के शिविर को मिला भारी प्रतिसाद

अमरावती/दि.20– द्वारकानाथ कॉलोनी स्थित शिवधारा नेत्रालय में शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्वारा गत रविवार 18 अगस्त को निशुल्क विभिन्न स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विशेष तौर पर अस्ति रोग विशेषज्ञ डॉ.श्याम राठी, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश गुल्हाने, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राम गट्टानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका भंसाली ने विशेष तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कीं. इस शिविर में डॉक्टर्स द्वारा जांच उपचार व मार्गदर्शन दिया गया. जिसे नागरिकों ने भारी प्रतिसाद दिया. शिविर में 366 मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया.
शिविर का उद्घाटक के रुप में सुभाष तलडा, मुख्य अतिथि नानकराम नेभनानी उपस्थित थे. शिविर से पहले सभी डॉक्टर्स का स्वागत सत्कार विशेष तौर पर परमपूज्य संत श्री डॉ. संतोष देव जी महाराज, सुभाष तलड़ा, अनिल तलरेजा, सुरेंद्र खत्री, अर्जुन चांदवानी, डॉ. रोशन चांदवानी, शमनलाल खत्री, राजू लुल्ला, सत्यवान दास हरवानी, संतोष नाथानी, कैलाश पुंशी, राजू रतनानी, स्वामी गौतम लाल जी, अनिल पंजवानी के हाथों किया गया. शिविर में उपस्थित नागरिकों की निशुल्क कई तरह की जांच भी की गई. जिसमें बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों की जांच जिसकी प्राइवेट चार्ज 1200 रुपए है, यहां निशुल्क की गई. यूरिक एसिड जांच, ब्लड शुगर जांच एवं एचबीए1सी जांच की गई. जिसका लाभ कई समाज के भाई बहनों को प्राप्त हुआ. कुल 366 मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया. इस अवसर पर डॉ. श्याम राठी एवं डॉ. हितेश गुल्हाने ने अंगदान के संदर्भ में लोगों को प्रेरणा देने हेतु मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर संत श्री डॉ. संतोष देव जी महाराज ने कहा कि हमारे सनातन शास्त्रों में उल्लेख है कि वीरभद्र द्वारा दक्ष प्रजापति का सर काटा गया था, जब मां सती ने हवन कुंड में अपनी प्राणों की आहुति दी थी, तब देवताओं की प्रार्थना पर भगवान शिव जी ने उनको बकरे का सिर लगाकर फिर से जीवित किया था एवं भगवान गणेश ने जब भगवान शंकर को अपनी मां के कहे अनुसार महल में आने से रोका था, तब भगवान शिव जी ने त्रिशूल से उनका सिर काटा था, तब मां पार्वती के कहने पर हाथी का सिर लगाकर उनको फिर से जीवित किया गया था. तो हम लोग इसको अगर आधुनिक युग के हिसाब से माने तो यह दोनों ट्रांसप्लांट ही थे. कुछ समय पहले हमारे अमरावती में स्वर्गीय मुकेश पिंजानी के अंगदान किए गए थे, जिससे छह लोगों की जान बचाई गई थी और यह सब संभव तब हो पाया जब पिंजानी परिवार ने हृदय की विशालता दिखाई थी. शिविर में डॉक्टर्स एवं मरीजों के लिए विशेष तौर पर नाश्ता जलपान चाय की व्यवस्था शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्वारा की गई थी. शिवधारा परिवार ने डॉक्टर्स व मरीजों की दिल से सेवा की और आभार व्यक्त किया. यह शिविर 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी की अनुकंपा एवं संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से संपन्न हुआ.

 

Back to top button