अमरावतीमहाराष्ट्र

6 माह से जिले के 3,67,743 बुजुर्ग ‘निराधार’

मार्च से केंद्र की योजनाओं तथा 2 माह से संजय गांधी योजना का अनुदान अप्राप्त

* अनुदान की रकम खाते में जमा नहीं होने से निराधार बुजुर्गों पर भुखमरी की नौबत
अमरावती/दि.10– विगत 6 माह से केंद्र सरकार की 4 निराधार योजनाओं की रकम संबंधित लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा नहीं होने के चलते बुजुर्ग नागरिकों पर अपना खर्च चलाने हेतु इधर-उधर से उधार लेने की नौबत आन पडी है. जिसके चलते इन योजनाओं के लाभार्थी रहने वाले बुजुर्ग इस समय ‘निराधार’ दिखाई दे रहे है. केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली संजय गांधी व श्रावण बाल निवृत्ति योजनाओं का अनुदान भी विगत दो माह से अटका हुआ है. जिसके चलते इन योजनाओं के लाभार्थी बुजुर्गों पर अब भूखमरी की नौबत आन पडी है.
बता दें कि, अमरावती जिले में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को 3 लाख 67 हजार 743 लाभार्थी है. जिन्हें विभिन्न आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. वहीं सरकारी सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक संजय गांधी व श्रावणबाल निवृत्ति वेतन योजना का अनुदान जिला स्तर से तहसील स्तर पर भेजा जा चुका है. जिसे दशहरे तक लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करा दिया जाएगा. ज्ञात रहे कि, बुजुर्ग, निराधारों व दिव्यांगों को सरकार की निराधार योजना के जरिए प्रतिमाह 1 हजार 500 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है. परंतु विगत अप्रैल से सितंबर इन 6 माह के दौरान संबंधित लाभार्थियों के खाते में उनका मानधन जमा ही नहीं हुआ है, ऐसी जानकारी सामने आयी है.
ज्ञात रहे कि, राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना में केंद्र सरकार द्वारा 60 फीसद हिस्सेदारी दी जाती है. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा अपने स्तर पर विभिन्न योजना चलाई जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी केंद्र एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ संबंधित लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा. उल्लेखनीय है कि, इन दिनों राज्य सरकार का पूरा ध्यान लाडली बहन योजना की ओर है. वहीं संजय गांधी निराधार योजना, श्रावण बाल निवृत्त वेतन योजना तथा दिव्यांग व विधवा निवृत्ति वेतन योजना के लाभार्थी रहने वाले नागरिक अपने अनुदान से वंचित है.
* जिले में योजना निहाय लाभार्थियों की संख्या
211544 – श्रावण बाल राज्य सेवा निवृत्ति वेतन योजना
91153 – संजय गांधी निराधार अनुदान योजना
59869 – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था निवृत्ति वेतन योजना
3264 – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा निवृत्ति वेतन योजना
1454 – राष्ट्रीय कुटूंब लाभ योजना
459 – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग निवृत्ति वेतन योजना
367743 – कुल

* केंद्र से अनुदान मिलना बाकी
राज्य सरकार की योजनाओं का अनुदान प्राप्त हो चुका है. जिसे जल्द ही लाभार्थियों के खाते में जमा कराया जाएगा. इस हेतु जिलास्तर पर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और तहसील स्तर पर प्रक्रिया चल रही है. जिसके चलते दशहरे तक राज्य सरकार की योजनाओं का अनुदान लाभार्थियों को प्राप्त होगा. वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं का अनुदान विगत 7 माह से प्राप्त नहीं हुआ है. जिसके प्राप्त होने की प्रतिक्षा की जा रही है.
– मंगला उंडे,
तहसीलदार (निराधार योजना)

Related Articles

Back to top button