अमरावतीमहाराष्ट्र

36 वीं महाराष्ट्र राज्य आर्म रेसलिंग व प्यारा आर्म रेसलिंग स्पर्धा का समापन

तनूज, अब्दुल्ला, शिवणक, दारासिंग, मंगेश, दिलीप और कविरा रहे चैम्पियन

अमरावती/दि.20-महाराष्ट्र आर्म रेसिलंग असोसिएशन अंतर्गत अमरावती जिला आर्म रेसलिंग असोसिएशन की ओर से दीपार्चन हॉल, राजापेठ में आयोजित 36 वीं महाराष्ट्र राज्य आर्म रेसलिंग व प्यारा आर्म रेसलिंग स्पर्धा 2024-25 का उत्कृष्ठ आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में राइट हैंड- सबजूनियर ग्रुप में पुणे के तनूज पांडे, जूनियर ग्रुप में संभाजी नगर के अब्दुल्ला तमीमी, मुंबई के शिवणक मिश्रा, सीनियर गु्रप में नागपुर के दारासिंग हांडा, मास्टर ग्रुप में वर्धा के मंगेश डफरे, प्यारा गु्रप में नागपुर के दिलीप भोयर तथा महिला गु्रप में मुंबई की कविरा काले ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन 2024-25 का खिताब जीता. तथा ओवरऑल जनरल चैम्पियनशीप विजेता मुंबई, उपविजेता नागपुर जिला तो तृतीय संभाजी नगर जिला टीम रही. विजेताओं को पुरस्कार वितरण बॉलीवूड अभिनेत्री व महाराष्ट्र आर्म रेसलिंग असो. की अध्यक्ष प्रीति झांगियाणी, महाराष्ट्र आर्म रेसलिंग असो. के महासचिव डॉ. वरणकर, अमरावती जिला आर्म रेसलिंग असो. के अध्यक्ष सचिन रौंदलकर, सुनील काले, अमरावती आर्म रेसलिंग जिला सचिव अमित दुर्गे, रविकांत काकडे, प्रशांत करवा, बजरंग चांडक, नितिन गुप्ता, वैशाली रौंदलकर, मनीष हिरोडे, अनूप बिहुरे, नीरज ठाकुर, कोषाध्यक्ष सचिन माथणे, इमरान अली की उपस्थिति में किया गया. महाराष्ट्र आर्म रेसलिंग असो. के कार्याध्यक्ष प्रमोद वालमंडरे ने शुभकामनाएं दी. इस स्पर्धा में 22 जिले के 350 खिलाडी शामिल हुए थे. स्पर्धा में पंच चंद्रशेखर ढबाले, लक्ष्मीकांत मेश्राम, सौरभ रंगारी, चंद्रवर्धन गवई, रामा महेसरे, शिवचरण शर्मा, विनोद जवलकर ने काम देखा. स्पर्धा के आयोजन के लिए अमरावती जिला आर्म रेसलिंग असो. के सभी पदाधिकारी एवं खिलाडियों ने प्रयास किए.

Back to top button