अमरावतीमहाराष्ट्र

एक ही दिन में 37 ब्रास अवैध रेत का भंडारण जब्त

राजस्व उडन दस्ते की धडक कार्रवाई

* पात्र घरकुल लाभार्थियों को नि:शुल्क रेत उपलब्ध कराई
चांदूर बाजार/दि.10– तहसीलदार गीतांजली गरड के आदेश के तहत नियुक्त अवैध गौण खनिज व उत्खनन प्रतिबंध पथक द्वारा कल तहसील के विविध स्थानों पर छापा मारकर अवैध रेत का भंडारण जब्त किया गया. कुरल पूर्णा में 16 ब्रास, हिरून सरफाबाद में 7 ब्रास, तलवेल में 5 ब्रास, 9 ब्रास रेत जब्त की गई. इस प्रकार कुल 37 ब्रास रेत इस कार्रवाई दौरान जब्त की गई. अवैध गौण खनिज यातायात व उत्खनन पर प्रतिबंध लाने के लिए अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी बलवंत आरखराव के निर्देश नुसार चांदूर बाजार की तहसीलदार गीतांजली गरड ने मंडल अधिकारी व पटवारी का पथक निर्माण कर यातायात व उत्खनन रोकने संदर्भ में आदेशित किया.

जिससे अमरावती जिले में गौणखनिज पर कार्रवाई की गई. और सबसे ज्यादा घरकुल लाभार्थियों को रेत वितरण करने में चांदूर बाजार तहसील जिलें में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में अग्रसर है. शुक्रवार को दिनभर चली कार्रवाई में नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड के नेतृत्व में मंडल अधिकारी परवीन काजी, पटवारी भारत पर्वतकर, प्रतीक चव्हाण, अतुल पाटील, हरीश तलकीत, मोहन पाखरे सहित स्थानीय कोतवाल सहभागी हुए.

Related Articles

Back to top button