अमरावती के चुनावी मैदान में 37 उम्मीदवार, 3 इवीएम लगेगी
आज 16 ने विड्रॉल किया, कुल विड्रॉल 19, तीन रिजेक्ट हुए थे
अमरावती/दि.8 – अमरावती लोकसभा सीट पर आज अपनी उम्मीदवारी वापिस लेने का समय समाप्त होेने के बाद कुल 19 विड्रॉल और 3 नामांकन खारिज होने के बाद कुल 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे है. यहीं 37 उम्मीदवार अमरावती के 18 लाख 36 हजार से अधिक मतदाताओं के पास अपनी किस्मत आजमाएंगे. आज 8 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी का समय था. आज कुल 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पर्चे वापिस लिये. शनिवार को 3 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी पीछे ली थी, जबकि जांच के समय 3 नामांकन अवैध पाये गये थे.
37 उम्मीदवार मतलब अमरावती लोकसभा क्षेत्र के सभी 2700 से अधिक चुनाव बूथ पर प्रत्येकी 3 इवीएम का इस्तेमाल होगा. प्रत्येक इवीएम पर 16 इस तरह दो इवीएम पर 32 और तीसरी इवीएम पर 5 उम्मीदवार और एक नुटा इस तरह 3 इवीएम मशीनें रहेगी.
अमरावती लोकसभा में 28 मार्च से उम्मीदवारी प्रक्रिया शुरु की गई थी. 4 अप्रैल तक 59 नामांकन दर्ज हुए. उसमें से 3 अप्रैल को जांच में 5 अवैध पाये गये. 6 अप्रैल को दो और आज कुल 17 नामांकन पीछे लिये गये. अमरावती चुनाव विभाग को 2 इवीएम मशीन के हिसाब से 6 हजार 400 इवीएम भेजी गई थी. अब प्रत्येक मतदान बूथ पर 3 इवीएम मशीन की आवश्यकता पडेगी. इस हिसाब से चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है. आसपास के जिलों से इवीएम बुलाई जाएगी.
* चिन्ह वितरण का काम शुरु
इस बीच छोटी रजिस्टर पार्टियों तथा अपक्ष उम्मीदवारों को चुनावी चिन्ह वितरण का कार्य जारी था. शाम 5 बजे समाचार लिखे जाने तक 12 उम्मीदवारों को छोडकर बाकी के चिन्ह वितरीत कर दिये थे, लेकिन अधिकृत रुप से कोई घोषणा नहीं की गई थी. इस बीच पता चला है कि, प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार दिनेश बूब को शिट्टी चुनाव चिन्ह मिला है.
इस बीच आज जिलाधिकारी कार्यालय में उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारी की भारी भीड दिखाई दी. सभी चुनाव चिन्ह पाने और अंतिम सूची के लिए प्रतिक्षारथ थे.
* आज इन उम्मीदवारों ने नामांकन पीछे लिये
धनंजय रमेश लोणारे, नाना किशोरराव सावरकर, प्रवीण दादाराव मोखले, किशोर रामलाल पिवाल, सतिश गुंडमराव मोहोड, नितेश बाबूलाल तायडे, आशिषकुमार अशोकराव गावंडे, अनुप मधुकरराव खडसे, प्रवीण गणेश आठवले, राजेंद्र रामकृष्ण गवई, धनराज किसनराव शेंडे, राहुल लक्ष्मणराव मोहोड, मिनाक्षी सोमेश्वर करवाडे, प्रभुदास शेषराव मोहोड, गोपाल यशवंतराव तंतरपाले, मयुर भारतराव इंगोले, राजू बक्षी जामनेकर.
* अमरावती में 3 राष्ट्रीय पार्टी, 10 रजिस्ट्रर्ड पार्टी व 24 अपक्ष उम्मीदवार
आज अमरावती लोकसभा में नामांकन वापसी का काम खत्म होने के बाद जो 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डंटे है, उनमें से 3 राष्ट्रीय पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार तथा 10 रजिस्ट्रर्ड पार्टियों के उम्मीदवार है, जबकि 24 अपक्ष है.