अमरावतीमुख्य समाचार

37 आइपीएस की ट्रांसफर नये वर्ष में

नागपुर के सीपी अमितेशकुमार जाएंगे पुणे

अमरावती/दि.2- पुलिस बल के बड़े आइपीएस अधिकारियोंं की प्रशासकीय स्थानंतरण नये वर्ष में 2 जनवरी पश्चात होने की संभावना है. अभी से अधिकारी लॉबिंग में जुटे हैं. लगभग 37 आयपीएस अफसरान ऐसे हैं, जिनका कार्यकाल पूर्ण हो गया है. उनमें नागपुर, मुंबई और पुणे के आयुक्त व बड़े अधिकारियों का समावेश है. इसके कारण अटकलों का बाजार गर्म है. इस बीच बता दें कि अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह छुट्टी पर गई हैं. उनका पदभार सुधीर हिरेमठ को सौंपा गया है.
* इन अफसरों का ट्रांसफर
पुलिस महासंचालक करीब 37 अफसरान का स्थानांतरण करने वाले हैं. चर्चा के मुताबिक नागपुर के अमितेशकुमार, राज्य गुप्तवार्ता विभाग के आशुतोष डुंबरे, प्रशांत बुरडे, सहायक आयुक्त विश्वास नांगरे, कोंकण के महानिरीक्षक संजय मोहिते, विनय कोरेगावकर, संजीव वर्मा, अमिताभ गुप्ता, मिलिंद भारंबे, एम. रामकुमार, विनय चौबे, ब्रजेश सिंह, बजरंग बनसोेडे, श्रीमती शीला साइल, नवी मुंबई के विपिन कुमार सिंह, ठाणे के आयुक्त जयजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण की संभावना है. मनचाही पोस्टिंग के लिए अधिकारी लॉबिंग करने की भी चर्चा है.
* यहां मिल सकती पोस्टिंग
सूत्रों ने बताया कि अमितेशकुमार के साथ विश्वास नांगरे और ब्रजेश सिंह का नाम पुणे आयुक्त पद हेतु चर्चा में है. नवी मुंबई हेतु विश्वास नांगरे, संजय वर्मा और आशुतोष डुंबरे तथा मीरा भायंदर के लिये मिलिंद भारंबे के नाम की चर्चा है. ठाणे पुलिस आयुक्त पद हेतु आशुतोष डुंबरे, प्रशांत बुरडे, अमिताभ गुप्ता, विनय चौबे, विपिन कुमार सिंह का नाम चर्चित बताया जा रहा. स्थानांतरण ठीक एक माह बाद 2 जनवरी को होने की संभावना भी सूत्रों ने व्यक्त की. बता दें कि पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त श्रेणी के अधिकारियों का हाल ही में स्थानांतरण किया गया. जिसमें अमरावती के विक्रम साली की नाशिक में नियुक्ति की गई.

Related Articles

Back to top button