अमरावती

राष्ट्रीय आइस हॉकी शिविर में राज्य के 37 खिलाडियों का सहभाग

  • हॉकी असोसिएशन महाराष्ट्र के सचिव प्रशांत चव्हाण की जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – भारतीय आइस हॉकी महासंघ व जम्मू कश्मीर आइस हॉकी संगठना की ओर से गुलमर्ग यहां राष्ट्रीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती जिले के मंसूर अली सहित महाराष्ट्र राज्य से 37 खिलाडियों ने सहभाग लिया. ऐसी जानकारी आइस हॉकी असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के सचिव तथा मुख्य प्रशिक्षक प्रशांत चव्हाण ने दी. भारतीय हॉकी महासंघ के विशेषज्ञ मार्गदर्शको के मार्गदर्शन में यह शिविर 14 जनवरी तक रहेगा. जिसमें 16 जनवरी से शुरू होनेवाली राष्ट्रीय आइस हॉकी स्पर्धा के लिए 15 जनवरी को स्पर्धा के चयन की जांच की जायेगी. इसमें चयन होनेवाले खिलाडियों का चयन स्पर्धा के लिए किया जायेगा.
शिविर में जिन खिलाडियों ने राज्यभर से सहभाग लिया है. उनमें अभिजित कंदले, अजिंक्य जाधव, प्रशांत जाधव, सुमित बहिरे (सभी उस्मानाबाद से)गणेश चव्हाण (नांदेड)सै. मंसूर अली (अमरावती), नवनाथ रणदिवे (सोलापुर), विकास इंगले, प्रवीण लोखंडे, अक्षय चव्हाण, देवीसिंग बहुरे, शिवनाथ भगत, संजन सुलने (सभी औरंगाबाद), रूतुराज भोकरे, आकाश पवार, अथर्व पाटिल (कोल्हापुर), पार्थ जगताप, सुशांत पवार, आगम शहा, सार्थक मताले, हिमांशु राले, पियूष क्षीरसागर, आशुतोष तलेकर (पुणे), आशीष वेताल (सातारा), प्रशांत चव्हाण, विवेक सूर्यराव, श्रध्दा शिरकर, माहेश्वरी दिग्गिटी (पुणे) अखिलेश गरजे, लतीफ शेख, अर्चना डाके,पवन धांसे (बीड), जयकुमार सुरवसे (अहमदनगर), सूरज पवार, जिगर राठोड (सांगली), विशाल जीव्हरणी (जलगांव)का समावेश है.

Related Articles

Back to top button