अमरावती

11 माह में मिले 37 हजार 123 कोविड संक्रमित

रोजाना 111 मरीज मिलने का औसत 

  • फरवरी में हुआ कोरोना ब्लास्ट

  • एक ही माह में मिले 13 हजार 390 मरीज

  • फरवरी में 94 मरीजों की हुई मौत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण फैलने को अब 11 माह पूर्ण हो गये है. इस दौरान अमरावती जिले में 37 हजार 123 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. यानी रोजाना औसतन 111 मरीज मिलने का सिलसिला चलता रहा. इसमें इससे पहले सर्वाधिक 7 हजार 200 मरीज सितंबर माह में पाये गये थे. वहीं विगत फरवरी माह में मानो कोरोना ब्लास्ट हुआ, जब एक माह के दौरान 13 हजार 390 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. साथ ही अकेले फरवरी माह में ही 94 कोविड संक्रमित मरीजोें की मौत हुई. ऐसे में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हालात को विस्फोटक माना जा रहा है.
बता देें कि, अमरावती जिले में 4 अप्रैल 2020 को कोविड संक्रमण का पहला मरीज अमरावती शहर के हाथीपुरा परिसर में पाया गया था. पश्चात इस एक माह के दौरान 4 अन्य कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये थे. किंतु यहां से कोरोना संक्रमण फैलने की शुरूआत हुई और अब संक्रमितों का आंकडा 37 हजार के आसपास जा पहुंचा है. संक्रमण काल के शुरूआती दौर में कोरोना से होनेवाली मौतों का औसत 8 प्रतिशत के आसपास था. पश्चात संक्रमितों की संख्या बढने पर मृत्यु दर में कमी देखी गयी. साथ ही कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों का प्रमाण भी बढ गया. शुरूआती दौर में कोविड संक्रमित मरीज को पंद्रह दिनों के इलाज पश्चात डिस्चार्ज दिया जाता था. जिसके तहत 14 दिन अस्प्ताल में रहने के बाद लगातार दो रिपोर्ट निगेटीव आने पर ही मरीजों को घर जाने दिया जाता था. इसके बाद भी उसे एक सप्ताह तक होम कोरोंटाईन रहना होता था. किंतु बाद में जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढने लगी. वैसेे-वैसे अस्पताल में मरीज को रखने के दिन घटाये जाने लगे. कुछ समय पहले तक मरीजों को दस दिनोें तक ही अस्पताल में रखा जाता था. वहीं अब मात्र 6 दिनों के बाद उन्हें डिस्चार्ज दिया जाता है.
यहां इस बात की अनदेखी नहीं की जा सकती कि, विगत 11 माह से लगातार कोविड संक्रमण से जूझ रहे स्वास्थ्य महकमे को भी अब विश्राम की जरूरत है. लेकिन फिलहाल अन्य कोई पर्याय नहीं रहने के चलते सभी कोरोना योध्दा दिन-रात काम कर रहे है. अप्रैल, मई व जून माह की भयानक गर्मी के दौरान सर से लेकर पांव तक खुद को पीपीई कीट में ढांक कर काम करना आसान नहीं है. लेकिन गत वर्ष कोरोना योध्दाओं ने इस चुनौती को भी पूरा किया और तब से लेकर अब तक वे लगातार इस चुनौती का सामना कर रहे है.
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष अप्रैल माह से शुरू हुआ संक्रमण का दौर सितंबर माह तक आते-आते विस्फोटक हुआ था. जिसके बाद अक्तूबर व नवंबर माह से संक्रमितों की संख्या घटनी शुरू हुई थी. ऐसे में माना जा रहा था कि, जल्द ही अमरावती जिला कोविड मुक्त हो जायेगा. लेकिन जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर उभरनी शुरू हुई और फरवरी माह में हालात लगभग बेकाबू हो गये. स्थिति की भयावहता का अंदाजा केवल इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, जहां विगत सितंबर माह के दौरान 7 हजार 200 मरीज मिले थे, वहीं इस वर्ष फरवरी माह में इससे लगभग दो गुने यानी 13 हजार 390 मरीज पाये गये है. यहीं वजह रही कि, स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जिला प्रशासन द्वारा अमरावती जिले के सर्वाधिक संक्रमण रहनेवाले अमरावती व अचलपुर तहसील क्षेत्र में लॉकडाउन लगा दिया गया.

  • फरवरी में रोजाना औसत 478 मरीज

कोरोना संक्रमण काल के दौरान सर्वाधिक 13 हजार 390 कोरोना संक्रमित मरीज फरवरी माह में पाये गये है. साथ ही अकेले फरवरी माह में ही करीब 94 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले सितंबर माह के दौरान भी कोरोनाने जिले को जबर्दस्त झटका दिया था. वहीं फरवरी माह ने तो कहर ही कर दिया है. फरवरी माह के 28 दिनोें के दौरान रोजाना 478 मरीज मिलने का औसत रहा. साथ ही एक समय ऐसा भी आया जो एक दिन के दौरान लगभग एक हजार के आसपास लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी.

  • मनपा क्षेत्र में 25 हजार व ग्रामीण में 12 हजार मरीज

विगत 11 माह के दौरान मनपा क्षेत्र में 25 हजार व ग्रामीण क्षेत्र में 12 हजार मरीज कोविड संक्रमित पाये गये है. वहीं संक्रमण की लगातार बढती रफ्तार को देखते हुए पूरे मनपा क्षेत्र को कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रोें में भातकुली नगर पंचायत, अचलपुर व अंजनगांव सुर्जी क्षेत्र को कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है, लेकिन इन सभी क्षेत्रों में अब पहले की तरह कंटेनमेंट झोन संबंधी नियमों का पालन नहीं होता दिख रहा. बल्कि सभी क्षेत्रोें में लोगों की जबर्दस्त भीडभाड दिखाई दे रही है. जिसकी वजह से संक्रमण की स्थिति अब तक पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आयी है.

  • ऐसे बढी संक्रमितों की संख्या

महिना मरीज
अप्रैल 05
मई 230
जून 592
जुलाई 2228
अगस्त 5898
सितंबर 13557
अक्तूबर 16349
ेनवंबर 17922
दिसंबर 19798
जनवरी 21979
फरवरी 35816
4 मार्च तक 37796

  • फरवरी माह में संक्रमितों व मौतों की संख्या

1 से 7 फरवरी – 1478 मरीज, 6 मौतें
8 से 14 फरवरी – 2237 मरीज, 12 मौतेें
15 से 21 फरवरी – 4063 मरीज, 28 मौतें
22 से 28 फरवरी – 5593 मरीज, 48 मौतें
कुल – 13390 मरीज, 94 मौतेें

Related Articles

Back to top button