अमरावती

मास्क न लगाने वालों से वसूला 37 हजार का जुर्माना

महापालिका जोन कार्यालय की कार्रवाई

अमरावती/दि.10 – जिलाधिकारी पवनीत कौर के आदेश पर महापालिका प्रशासन की ओर से कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बीते रविवार को महापालिका प्रशासन ने एक ही दिन में मास्क न लगाने वाले लोगों से 37 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया हेै.
जोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प परिसर के होटल, मंगल कार्यालय, दुकानों को भेंट देकर कोरोना नियमों का कडाई से पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच की गई. दुकानों में बगैर मास्क लगाने वालों से 11 हजार जुर्माना वसूला गया. जोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर में सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, उपअभियंता डी.के.तिरपुडे की उपस्थिति में मास्क न लगाने वाले 23 व्यक्तियों से प्रति व्यक्ति 500 रुपए इसी तरह 11 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया. शाम के वक्त फर्शी स्टॉप परिसर में यह कार्रवाई की गई. इस समय सहायक अभियंता नितीन बोबडे, स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील चोरपगार, शैलेश डोंगरे, पंकज तट्टे, अनुपकांत पाटणे, आशिष सहारे, सुमित मेश्राम, ठेका अभियंता शुभम टिकले, कनिष्ठ लिपिक परिहार, राम गोहर समेत जोन अधिकारी व पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे.
जोन क्रमांक 4 बडनेरा के सहायक आयुक्त बोरेकर के मार्गदर्शन में नवाथे चौक परिसर में की गई कार्रवाई में मास्क न लगाने वाले 15 लोगों से 7 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया. इस कार्रवाई में उपअभियंता तायडे, अभियंता देशमुख, सहायक अभियंता तांबेकर, वरिष्ठ एसआई आर.के. ढिकाउ, ए.आर.कुलकर्णी, एम.के.उसरे, टांक, माहुलकर, इमरान, वसूली लिपिक संजय निकम, गोपाल यादव, राजेश चावरे, मांगिलाल पटेल, रोहित चव्हाण, अमित घिमे, विशाल उसरे, फुकटे समेत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे. जोन क्रमांक 5 भाजीबाजार परिसर के जवाहरगेट, इतवारा बाजार, अंबागेट परिसर में की गई कार्रवाई में प्रशासन ने 15 लोगों से 7 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस कार्रवाई में सहायक क्षेत्रिय अधिकारी आर तंबोले, शाखा अभियंता प्रदीप वानखडे, वी.डी.जेधे, अभियंता प्रविण भेंडे, सी.आर.पछेल, ए.एम.सैयद, जिवन राठोड, रोहित जाधव, आवेश शेख, प्रसाद कुलकर्णी, भातुलकर, बाबुडकर, सैफ आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button