अमरावतीमहाराष्ट्र

डीपीसी के 371 करोड के प्रारुप को मिली मंजूरी

जिला वार्षिक योजना की पालकमंत्री ने की ऑनलाइन समीक्षा

* नियोजित विकासकार्य समय पर पूर्ण करने के चंद्रकात दादा पाटिल के निर्देश
अमरावती/दि.8– जिला वार्षिक योजना वर्ष 2023-24 की प्रशासकीय व तकनीकी मंजूरी आदि कार्रवाई तत्काल पूर्ण कर निश्चित समयावधि मे काम पूर्ण करने के निर्देश जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने दी है. इस अवसर पर 371 करोड के डीपीसी के प्रारुप को शनिवार की बैठक में मंजूरी दी गई. जिले के पगडंडी मार्ग के विकास के लिए लातूर जिलाधिकारी का पैटर्न चलाने के निर्देश पालकमंत्री ने दिए.

जिला वार्षिक योजना के वर्ष 2023-24 और वर्ष 2024-25 के प्रारुप की समीक्षा पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने हाल ही में की. जिला नियोजन समिति की सभा नियोजन भवन में हुई. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, विधायक बलवंत वानखडे, विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय, जिलाधिकारी सौरभ कटियार तथा विविध विभाग प्रमुख आदि उपस्थित थे. बैठक में वर्ष 2023-24 और 2024-25 जिला वार्षिक योजना का प्रारुप पीपीटी के जरिए प्रस्तुत किया गया. वर्ष 2024-25 के प्रारुप में विविध यंत्रणा की तरफ से सर्वसाधारण योजना में 1 हजार 170 करोड की मांग की गई है. लेकिन महत्वपूर्ण काम के लिए निधि कम नहीं पडने देने का आश्वासन पालकमंत्री ने इस अवसर पर किया. जिले के डीपीसी के 371 करोड के प्रारुप को मंजूरी दी गई. बैठक में उपस्थित सांसद व विधायक ने आदिवासी क्षेत्र व जिले के विविध विकास काम के लिए अतिरिक्त निधि की मांग की. पगडंडी मार्ग के विकास के लिए लातूर जिलाधिकारी व्दारा चलाए गए लातूर पैटर्न प्रणाली जिले में चलाने की सूचना पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने इस अवसर पर दी.

Related Articles

Back to top button