मनपा का 378 करोड का प्रकल्प राज्य में अव्वल
प्रधानमंत्री आवास योजना, घटक 3, 4 में 7,384 घर अंतिम चरण में
अमरावती/दि.29 – हर परिवार के पास स्वयं का घर रहना चाहिए, इस संकल्पना से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मनपा का 378 करोड का सबसे बडा प्रकल्प राज्य में अव्वल साबित हुआ. योजना अंतर्गत घटक 3 में 860 निवास का प्रकल्प अमल में लाया जा रहा है. घटक 4 में 6,524 लाभार्थियों के काम को शासन की मंजूरी मिली है और अब तक 1,758 आवास पूर्ण हुए है.
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मनपा क्षेत्र में घटक क्रमांक 3 (निजी भागीदारी में पडने वाले आवास की निर्मिति) इस योजना अंतर्गत 860 निवास का बांधकाम पूर्ण हुआ है. घटक 4 (आर्थिक रुप से दुर्बल में घटक के लाभार्थियों व्दारा व्यक्तिगत स्वरुप के घरकुल बांधने अनुदान) इसके अंतर्गत 6,524 लाभार्थियों के घरकुल बांधने के लिए राज्य व केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दी गई है. इन दोनों प्रकल्पों की कीमत 378 करोड है, काम प्रगतीपथ पर है. इन दोनों घटकों में लाभार्थियों को घरकुल बांधने के लिए 2.50 लाख का अनुदान दिया जा रहा है. इसमें केंद्र 1.50 लाख व राज्य सरकार का हिस्सा 1 लाख का है. इसमें बांधकाम का चटई क्षेत्र 30 चौरस मीटर (किमान 323 चौरस फीट) आवश्यक है. इस योजना के लिए तत्कालीन आयुक्त समेत विद्यमान आयुक्त प्रशांत रोडे ने लगातार प्रयास करने से इस योजना के काम प्रगती पथ पर रहने की बात उपअभियंता सुनील चौधरी ने बतायी. इस योजना की अवधि 31 मार्च 2022 को खत्म हो रही है. जिससे हर विभाग में गति बढाना महत्वपूर्ण है. समय पर अनुदान मिलना चाहिए, इसके लिए लेखा परिक्षक ने मुख्य लेखाधिकारी आदि ने नस्ती का निपटारा तत्काल करना जरुरी रहने की बात लाभार्थियों ने कही.
इस तरह है चार घटक
योजना में चार घटक है. घटक क्रमांक 1में जमीन का साधन संपत्ति के रुप में इस्तेमाल कर उसपर रहने वाली झोपडपट्टी का वहीं पर पुनर्विकास करना, घटक क्रमांक 2 में कर्ज संलग्न ब्याज अनुदान के माध्यम से आर्धिक रुप से दुर्बल और अल्प उत्पन्न घटकों के लिए फायदेमंद घरों की निर्मिति, घटक 3 में निजी भागीदारी में फायदेमंद घरों की निर्मिति, घटक 4 में आर्थिक दुर्बल घटक के लाभार्थियों के व्यक्तिगत स्वरुप के घरकुल बांधने अनुदान .
6.50 से 8.50 लाख तक निवास
वर्तमान स्थिति में मौज म्हसला में 156 आवास, बडनेरा में 105, निंभोरा में 44, नवसारी में 86, रहाटगांव में 42 व बेनोडा में 34 इस तरह कुल 497 निवास का काम प्रगती पथ पर है. यह निवास 9 से 11.50 लाख तक अपेक्षित है. इसमें लाभार्थियों का हिस्सा 6.50 से 8.50 लाख तक रहेगा. म्हसला स्थित 60 निवास का काम पूर्ण हुआ है. आगामी महिने में उन्हें ताबा दिया जाएगा.
घटक चार में 6,524 लाभार्थियों को लाभ
आर्थिक दुर्बल घटक के लाभार्थियों को व्यक्तिगत स्वरुप में घरकुल बांधने अनुदान इस घटक में वर्ष 2017-18 में 3,561 लाभार्थियों को 25.21 करोड, वर्ष 2018-19 में 1,808 लाभार्थियों को 16.11 करोड का निधि खर्च किया गया है. वर्ष 2019-20 में 1155 लाभार्थियों के लिए 11.37 करोड निधि प्राप्त होने की बात कही गई है.
सभी घटको के लाभार्थियों को लाभ
घटक 3 अंतर्गत 860 निवास का काम पूर्ण करना व लाभार्थियों को ताबा देना इस ओर लक्ष्य केंद्रीत किया गया है. उसके साथ ही घटक 4 के लाभार्थियों में उनके घरकुल के बांधकाम जल्द ही पूर्ण करना महत्व का है. सभी घटक के लाभार्थियों को लाभ मिलना चाहिए, इसके लिए मनपा की यंत्रणा प्रयासरत है.
– प्रशांत रोड,
आयुक्त मनपा